Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में वाहन चोर गिरोह पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 गाड़ियों के साथ 5 गिरफ्तार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    मोहाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं जिनमें एसयूवी और सेडान शामिल हैं। ये गिरोह चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचता था।

    Hero Image
    मोहाली में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पुलिस ने एक संगठित अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 18 चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें महंगी एसयूवी और सेडान शामिल हैं।

    18 अगस्त को सीआईए स्टाफ को लाडरां रोड, खरड़ पर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पंजाब और अन्य राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

    ये लोग चोरी किए गए वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर में टेंपरिंग कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्हें बेचते थे।

    गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नितेश शर्मा उर्फ निशू, निवासी बठिंडा (31 वर्ष), रणवीर सिंह उर्फ जज्जू, निवासी रामपुरा फूल (23 वर्ष), रमनजोत सिंह उर्फ जोत निवासी बठिंडा (24 वर्ष), सराज अनवर संधू उर्फ राजू निवासी मलेरकोटला (32 वर्ष), शिवचरण दास उर्फ शिव धालीवाल, निवासी मोगा (49 वर्ष) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह एक्सीडेंटल गाड़ियों के चेसिस नंबर काटकर चोरी की गाड़ियों पर लगाते थे और फिर पुराने मालिकों के दस्तावेजों के आधार पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करवा कर उन्हें बेचते थे। रणवीर सिंह के पास से इंजन और चेसिस नंबर टेंपरिंग करने वाली डाट मशीन भी बरामद की गई है।

    यह गाड़ियां हुई बरामद

    पुलिस ने आरोपितों से फार्च्यूनर, स्कार्पियो, महिंद्रा थार (2), एक्सयूवी 500, क्रेटा (4), बोलेरो, स्विफ्ट (2), ग्लांजा (3), वरना, अर्टिगा और होंडा सिटी गाड़ियां बरामद हुई हैं। आरोपितों के खिलाफ दिल्ली के रोहिणी जिले में भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस रिमांड समाप्त होने पर सभी आरोपितों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बरामद गाड़ियों की असली पहचान के लिए संबंधित एजेंसियों को सूचना भेजी गई है ताकि उन्हें उनके वास्तविक मालिकों या बीमा कंपनियों को सौंपा जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner