Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंस्पेक्टर सेखों दंपती की हो सकती है गिरफ्तारी, इस केस में सीबीआई कर रही जांच

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:36 AM (IST)

    इंस्पेक्टर शेखों दंपती की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। बता दें दोनोंपति- पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगा है। अब इस मामले की सीबीआई कर रही है। अधिकारियों को आवास पर रेड के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले थे। 2017 में उनकी चल-अचन संपत्ति 1322772 रुपये थी जो 2021 तक 18568060 रुपये हो गई।

    Hero Image
    chandigarh news: आय से अधिक संपत्ति के मामले मेंइंस्पेक्टर सेखों दंपती की हो सकती है गिरफ्तारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इंस्पेक्टर शेखों दंपती की मुस्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनको गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में गहन पूछताछ के लिए सीबीआई कभी भी दोनों में गिरफ्तार (Inspector Sekhon couple may be arrested soon) कर सकती है। सीबीआई की जांच में सामने आया है कि चार साल में उन्होंने अपनी आय से 1.47 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी परम सेखों में चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर

    शुक्रवार को सीबीआई ने सेक्टर-36 स्थित उनके आवास पर रेड कर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए थे और लंबे समय तक सीबीआई अधिकारियों ने इंस्पेक्टर दंपती से पूछताछ की थी। हरिंदर शेखों चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा शाखा में तैनात हैं। वहीं उनकी पत्नी परम सेखों में चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर हैं।

    सीबीआई को हरिंदर शेखों के खिलाफ मिली शिकायत

    बताया जा रहा है कि सीबीआई को हरिंदर शेखों के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि शेखों के पास आय से अधिक संपत्ति है। इस पर सीबीआई ने जांच शुरू की थी। सीबीआई ने इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों और उनकी पत्नी परमजीत कौर सेखों के पास एक जनवरी 2017 से 28 फरवरी 2021 के रिकॉर्ड खंगाले।

    यह भी पढ़ें: Haryana: दंडित कैदी ने जमानत के लिए HC में पेश की फर्जी दुल्हन, राज खुला तो रद हुई बेल; नाबालिग के अपहरण की काट रहा है सजा

    इस दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए। 2017 में दंपती के पास 1322772 रुपये की चल-अचल संपत्ति थी। सीबीआई ने बताया कि सेखों दंपती ने सेक्टर-36 में एक कनाल की कोठी का 20 फीसदी शेयर इस दौरान खरीदा। उसकी कीमत 1.28 करोड़ बताई गई है। एक प्लॉट मुल्लापुर में रोशनी अरोड़ा के साथ मिलकर लिया है।

    इसमें इनका 50 फीसदी शेयर है। इसकी कीमत 20 लाख आंकी गई है। इसके अलावा सेखों के बैंक में 14 लाख और परमजीत सेखों के बैंक में 13 लाख मौजूद हैं। इतना ही नहीं 30 लाख की चार एफडी, सात लाख की फोरेक्सट्रेडिंग, नौ लाख के गहने और सात लाख रुपये अपने भाई को दिए हुए हैं।

    चार साल में बढ़ी संपत्ति

    इसके अलावा चरणजीत कौर नाम की महिला के खाते में भी पांच लाख रुपये दिए गए हैं। वहीं अब सीबीआई उन लेनदेन को खंगाल रही है, जिनकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सीबीआई ने बताया कि एक जनवरी 2017 को सेखों दंपती की चल-अचन संपत्ति 1322772 रुपये थी जो 28 फरवरी 2021 तक 18568060 रुपये हो गई। इस जांच के आधार पर सीबीआई ने सेखों दंपती के खिलाफ नियमित मामला दर्ज करने की सिफारिश की है।

    यह भी पढ़ें: Muktasar Crime: गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर मांगी लाखों की फिरौती, पुलिस के हत्‍थे चढ़े दो आरोपित; ऐसे हुआ खुलासा