इंस्पेक्टर दलबीर सिंह और रामदयाल डेपुटेशन पर चंडीगढ़ विजिलेंस में नियुक्त, एडवाइजर ने जारी किए आदेश
चंडीगढ़ विजिलेंस में डेपुटेशन पर आए इंस्पेक्टर कृपाल सिंह और महिला इंस्पेक्टर ऊषा रानी को प्रशासन ने रिलीव कर दिया है। अब उनकी जगह पर इंस्पेक्टर दलबीर सिंह और रामदयाल डेपुटेशन पर तैनात किया गया है। सलाहकार ने यह आदेश जारी किए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। प्रशासन ने चंडीगढ़ विजिलेंस में डेपुटेशन पर आए इंस्पेक्टर कृपाल सिंह और महिला इंस्पेक्टर ऊषा रानी को रिलीव कर दिया है। चंडीगढ़ एडवाइजर एवं चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ ) धर्मपाल की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आदेशों के बाद उनके स्थान पर चंडीगढ़ पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर दलबीर सिंह भिंडर और राम दयाल सिंह को डेपुटेशन पर चंडीगढ़ विजिलेंस में लाया गया है। यह दोनों इंस्पेक्टर चंडीगढ़ विजिलेंस में 3 साल के डेपुटेशन पर आए हैं। वहीं, रिलीव हुए दोनों इंस्पेक्टरों को वापस चंडीगढ़ पुलिस में भेजते हुए अपनी सेवाएं देने के लिए कहा गया हैं।
चंडीगढ़ पुलिस विभाग की तरफ से पिछले सप्ताह लिस्ट जारी कर फेरबदल किया गया था। इसमें पांच सब इंस्पेक्टर, तीन असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल पद वाले 85 मुलाजिमों के ट्रांसफर एक विंग से दूसरे विंग में किया गया है। इसमें क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल, ट्रैफिक विंग, थाना पुलिस, आर्थिक अपराध शाखा सहित दूसरे विंग शामिल हैं।
वहीं, इससे पहले इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को एसएचओ मौली जागरां से सिक्योरिटी विंग में, इंस्पेक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक से एसएचओ मौलीजागरां, इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह को एसएचओ-39 से ऑपरेशन सेल, इंस्पेक्टर चिरंजी लाल काे एसएचओ मलोया से ट्रैफिक, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश को बुड़ैल चौकी इंचार्ज से एसएचओ मलोया, इंस्पेक्टर सुखद्वीप सिंह को ट्रैफिक से सिक्योरिटी विंग, इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा को ऑन प्रमोशन साइबर सेल में, जयवीर सिंह को इंचार्ज नीलम/ऑन प्रमोशन को आर्थिक अपराध शाखा, कर्म चंद को सिक्योरिटी विंग से एसएचओ-39 और मिनी भारद्वाज को ऑन प्रमोशन/थाना पुलिस 49 से आरटीसी में लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।