Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का इंडस्ट्रियलिस्ट ने किया स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2022 08:20 PM (IST)

    तैयार स्टील प्रोड्क्ट्स पर 15 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के फैसले का चैंबर आफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    15 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का इंडस्ट्रियलिस्ट ने किया स्वागत

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : तैयार स्टील प्रोड्क्ट्स पर 15 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के फैसले का चैंबर आफ चंडीगढ़ इंडस्ट्रीज ने स्वागत किया है। इस निर्णय को माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (एमएसएमई) सेक्टर के लिए बड़ी राहत भरा बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंबर के प्रेसिडेंट सुरिद्र गुप्ता ने बताया कि फिनिशिड स्टील प्रोडक्ट्स पर 15 फीसद एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाना सही फैसला है। बड़े स्टील प्लांट द्वारा स्टील प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले सामान पर इम्पोर्ट घटाने को सही बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रोडक्शन की कीमत को संतुलित करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से स्टील के कच्चे सामान और तैयार माल की कीमत राकेट की तरह आसमान छू रही हैं। इससे एमएसएमई का प्रोडक्शन वर्क बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं लोहे और स्टील आइटम का एक्सपोर्ट भी काफी कम हुआ है। स्टील के रेट बढ़ने से एमएसएमई अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रोडक्शन नहीं कर पा रही हैं।

    उन्होंने कहा कि लोहे और स्टील की सप्लाई करने वाले सरकार के बड़े प्लांट पर रेट नियंत्रण के लिए चेक रखना जरूरी है। सरकारी प्लांट से सप्लाई होने के बाद भी रेट अनियंत्रित तरीके से बढ़ते रहे हैं। इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो कई एमएसएमई पर ताला लग जाएगा। उनकी प्रोडक्शन क्षमता पहले ही काफी कम हो गई है। वह समय पर अपने आर्डर डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण रखे। सुरिद्र गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण और स्टील मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह को चिट्ठी लिखकर आभार व्यक्त किया है।