Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगेंगे चौके-छक्के... भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अभ्यास शुरू

    By Ravi Atwal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:57 AM (IST)

    चंडीगढ़ ट्राईसिटी में 14 17 और 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे मैच होंगे। यह पहली बार है जब न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्रा सिंह पीसीए स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच हो रहा है। भारतीय टीम ने अभ्यास किया। टिकट 100 रुपये से 3000 रुपये तक उपलब्ध हैं। आगामी वनडे विश्व कप के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है।

    Hero Image
    न्यू चंडीगढ़ स्थित स्टेडिय में वीरवार को भारतीय टीम ने कई घंटे तक अभ्यास किया (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ट्राईसिटी में रहने वालों 14, 17 और 20 सितंबर को भूल मत जाना। इन तीन दिनों में न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्रा सिंह पीसीए स्टेडियम में महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह पहली बार होगा जब इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंच चुकी हैं। वीरवार को भारतीय टीम ने कई घंटे तक अभ्यास किया। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बैटर स्मृति मंधाना, आलराउंडर स्नेह राणा, हरलीन देयोल, ओपनर प्रतिका रावल, विकेट कीपर उमा छेत्री अभ्यास करती नजर आईं।

    नौ महीने बाद दोनों टीमें होंगी आमने-सामने

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें करीब नौ महीने बाद वनडे फार्मेट में आमने-सामने आ रही हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैच खेले थे और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब 30 सितंबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। उसकी तैयारियों की नजरिए से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

    100 से तीन हजार रुपये में टिकट 

    सीरीज के पहले दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में होंगे और इसके लिए टिकट के दाम काफी सस्ते रखे गए हैं। टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक होगी। तीन हजार रुपये में कारपोरेट बाक्स की टिकट मिलेगी।