पंजाब में बना भारत का दूसरा सबसे बड़ा लिवर इंस्टीट्यूट, CM मान ने किया उद्घाटन; अब एक ही जगह मरीजों को मिलेगी सुविधा
भगवंत मान ने आज भारत का दूसरा सबसे ड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज जनता को समर्पित किया है। इस इंस्टीट्यूट को तैयार करने में दो सालों का समय लगा है। वहीं लिवर से पीड़ित रोगियों को अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब लिवर से संबंधित रोगियों को सारी सुविधा पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज में ही मिल जाएंगी।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। CM Mann Inaugurated Institute of Liver and Biliary Sciences: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज भारत का दूसरा सबसे (India's Second Largest Liver Institute) बड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज जनता को समर्पित किया है। इस इंस्टीट्यूट को तैयार करने में दो सालों का समय लगा है। वहीं इसकी खास बात ये है कि इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मॉडर्न और हाईटेक (Modern High Tech Hospital) उपकरणों से मरीजों का इलाज किया जाएगा।
एक ही जगह मिलेगा इलाज
वहीं लिवर से पीड़ित रोगियों को अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब लिवर से संबंधित रोगियों को सारी सुविधा पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज में ही मिल जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।