Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में मामूली कहासुनी झगड़े में बदली और ले ली एक की जान, दूसरा भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    मोहाली के खरड़-लांडरां रोड पर मामूली कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई जिसमें हरविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। झगड़े के बाद हमलावर फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कर रही है। स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    मोहाली के खरड़-लांडरां रोड स्थित स्काईलार्क मार्केट में दो गुट भिड़े।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली के खरड़-लांडरां रोड स्थित स्काईलार्क मार्केट में दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी इतना बढ़ गई कि देखते ही देखते यह हिंसक झगड़े में बदल गई। झगड़े के दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान हरविंदर सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही खरड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वह भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।

    पुलिस ने घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने मौके से सुबूत इकट्ठा किए हैं। शुरुआती जांच में झगड़े की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले मामूली बहस हुई थी, लेकिन अचानक हालात बिगड़ गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

    घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपितों की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

    स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है और पुलिस से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।