चंडीगढ़ में ठेके के पास खड़े युवकों को टोका तो ईंट मार सिपाही का सिर फोड़ा, दूसरा सिपाही भी घायल
चंडीगढ़ के सेक्टर-16 में शराब ठेके के बाहर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर 7-8 युवकों ने हमला कर दिया। सेक्टर-17 थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए उनके सिर पर ईंट से वार किया गया। कांस्टेबल अंकित भी चोटिल हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-16 स्थित बुधवार देर रात शराब ठेके के बाहर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर 7-8 युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने ईंट से वार किए, जिससे सेक्टर-17 थाने में तैनात कांस्टेबल प्रदीप का सिर फट गया। कांस्टेबल अंकित भी चोटिल हुए। दोनों को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
देर रात करीब एक बजे दोनों पुलिसकर्मी इलाके में नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान वे शराब ठेके के पास पहुंचे, जहां 7-8 युवक खड़े थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो युवकों ने बहस शुरू कर दी।
देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई और युवकों ने अचानक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।हमले के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।