Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में सुरक्षाकर्मी ही सुरक्षित नहीं, हाथ से मोबाइल फोन छीन ले गया स्नैचर

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:32 PM (IST)

    चंडीगढ़ में बुधवार देर रात एक सुरक्षाकर्मी संतोष यादव से एक स्नैचर ने मोबाइल छीन लिया। संतोष आईटी पार्क स्थित डीएलएफ कंपनी में कार्यरत है और ड्यूटी से लौटते समय गर्चा लाइट प्वाइंट के पास यह घटना हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    मोबाइल फोन बाहर निकाला, अभी वह बात कर ही रहा था। तभी एक्टिवा सवार मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ड्यूटी से लौट रहे एक सुरक्षाकर्मी के हाथ से एक्टिवा सवार एक स्नैचर मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता हल्लो माजरा निवासी संतोष यादव आईटी पार्क स्थित डीएलएफ कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। बुधवार देर रात ड्यूटी पूरी करने के बाद आइटी पार्क से अपने घर लौट रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही वह गर्चा लाइट प्वाॅइंट के पास पहुंचा तो उसके भाई का फोन आ गया। उसने बात करने के लिए मोबाइल फोन बाहर निकाला, अभी वह बात कर ही रहा था। तभी एक्टिवा पर सवार एक युवक ने पीछे से आया और अचानक से उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया।

    पीड़ित के अनुसार स्नैचर ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटना के समय पीड़ित का दोस्त भी उसके साथ था, जिसकी सहायता से उसने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही दड़वा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज किया। जिस स्थान पर घटना हुई वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।