चंडीगढ़ में 89 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख ठगे थे, मुंबई से दो गिरफ्तार
चंडीगढ़ पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे मामले में फंसाकर एक 89 वर्षीय महिला से 77 लाख रुपये ठगने के आरोप में मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को डराया और पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मनी लान्ड्रिंग केस का डर दिखा 89 वर्षीय महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 77 लाख की ठगी के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने मुंबई से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सेक्टर-34 निवासी मंजीत कौर ने शिकायत दी कि 10 जुलाई 2025 को उन्हें फोन आया। काल करने वाला खुद को अपराध शाखा का अधिकारी बता रहा था। उसने दावा किया कि उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल कर मुंबई में बैंक खाता और सिम कार्ड जारी किए गए हैं, जो मनी लान्ड्रिंग केस से जुड़े हैं।
आरोपित और उसके साथियों ने महिला को लगातार व्हाट्सएप कॉल पर डराया। उन्होंने फर्जी गिरफ्तारी वारंट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी दिखाए। गिरफ्तारी और परिवार को नुकसान पहुचाने की धमकी देकर महिला को पैसे ट्रांसफर करने को मजबूर किया गया।
डरी-सहमी महिला ने चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 77,42,420 रुपये अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के जरिए भेज दिए। जांच में जब पुलिस ने सीएएफ और बैंक केवाईसी खंगाले तो मामला साजिद अहमद ए पटेल तक पहुंचा, जो महाराष्ट्र का निवासी है। 14 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने महाराष्ट्र में छापेमारी कर साजिद को पकड़ा।
साजिद के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पैन कार्ड और एसबीआई एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में उसके साथी शाहीद रफीक मुल्ला का नाम सामने आया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, एक फेडरल बैंक एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।