चंडीगढ़ में लाखों की ठगी करने वाला साइबर ठग इमरान अंसारी पश्चिम बंगाल से धर-दबोचा
चंडीगढ़ साइबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डालकर लाखों की ठगी की। आरोपी ने एक व्यक्ति को 37 मिनट तक कॉल पर उलझाकर उसके खाते से 3.9 लाख रुपये उड़ा लिए। जांच में पता चला कि ठगी की रकम एक विशेष खाते में ट्रांसफर हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर देकर लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग को चंडीगढ़ साइबर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल में धर-दबोचा। 25 वर्षीय इमरान अंसारी पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला है। उसने फर्जी कस्टमर केयर नंबर से करीब 37 मिनट तक काॅल पर एक व्यक्ति को बातों में उलझाए रखने के बाद बैंक खाते से 3,90,000 रुपये गायब किए थे। अब ने अंसारी को रिमांड पर लिया है। उसके मोबाइल फोन की फारेंसिक जांच भी कराई जाएगी। साथ ही अंसारी के साथ कौन-कौन जुड़ा है उनके बारे में पता लगाया जाएगा।
साइबर थाने में अप्रैल में चंडीगढ़ निवासी ओम प्रकाश ने शिकातय दी थी। बताया था कि वह डिज्नी स्टार पर वेब सीरीज देख रहे थे। उसी दौरान स्क्रीन पर एक संदेश आया कि केवल 149 रुपये में तीन महीने का सब्सक्रिप्शन रिचार्ज करें। उन्होंने तुरंत ऑनलाइन भुगतान कर दिया लेकिन चैनल शुरू नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने गूगल पर डिज्नी हाॅटस्टार कस्टमर केयर सर्च किया और पहले दिखे नंबर पर काॅल की।
काॅल रिसीव करने वाले ठग ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर ओम प्रकाश से ई-मेल आईडी और पासवर्ड ले लिया। करीब 37 मिनट तक काॅल पर उलझाए रखने के बाद, कुछ समय बीतने पर ओम प्रकाश को पता चला कि उनके बैंक खाते से 3,90,000 रुपये गायब हो चुके हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि ठगी की रकम इंडसइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर हुई है। यह खाता पश्चिम बंगाल निवासी इमरान अंसारी के नाम पर खुला था।
इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और स्थानीय पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल के ब्रहमपुर में छापा मारा और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इमरान ने बताया कि उसने यह बैंक खाता किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर खुलवाया था और अपने एटीएम कार्ड व केवाईसी दस्तावेज उसे सौंप दिए थे। इसके बदले उसे मात्र 3 हजार रुपये कमीशन मिला। पुलिस ने उसके पास से एक वनप्लस मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।