Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में सीवर समस्या है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन, नगर निगम ने शहरवासियों के लिए उठाया कदम

    शहरवासियों को अब अपने एरिया के सीवरेज की कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए शिकायत दर्ज करवाना आसान हो गया है। नगर निगम ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर किया है। मालूम हो कि इस समय सीवरेज ब्लॉकेज की ज्याद शिकायतें कालोनियों और गांवों से आती हैं।

    By Vinay kumarEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 06:59 AM (IST)
    Hero Image
    चंडीगढ़ में सीवरेज की दिक्कत को लेकर नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

    चंडीगढ़, जेएनएन। शहरवासियों को अब अपने एरिया के सीवरेज की कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए शिकायत दर्ज करवाना आसान हो गया है। नगर निगम ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14420 जारी किया है। मालूम हो कि इस समय सीवरेज ब्लॉकेज की ज्याद शिकायतें कालोनियों और गांवों से आती हैं। हर दिन 50 शिकायतें आती हैं। ऐसे में नगर निगम ने सीवरेज की दिक्कत को दूर करने के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने 15 ऐसे सीवरमैन को विशेष प्रशिक्षण दिया है, जिनका काम सीवरेज मैनहोल के अंदर जाकर सफाई करना है। पांच साल पहले औद्योगिक क्षेत्र में सीवरमैन की मैनहोल में दाखिल होते ही मौत हो गई थी, उसके बाद तय हुआ था कि सफाई के लिए गट्टर में कोई नहीं उतरेगा।

    तोड़फोड़ व हुड़दंग मचाने पर चार काबू, दो फरार

    सोहाना थाना पुलिस ने सेक्टर-88 स्थित पूरब अपार्टमेंट में हुड़दंग मचाने, गाड़ियों की तोड़फोड़ करने व सरेआम सोसायटी में बाथरूम कर गंदगी फैलाने के आरोप में 6 आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान संदीप सिंह निवासी मकान नंबर -503, टावर बी पूरब अपार्टमेंट, मनप्रीत सिंह, सलमान खान निवासी गांव बोलर कलां जिला पटियाला, मंदीप सिंह निवासी बाबा दीप सिंह नगर पटियाला, ¨प्रस व हैप्पी के रूप में हुई है। पुलिस संदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, सलमान खान व मंदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रिंस व हैप्पी फरार बताए जा रहे हैं।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें