IAS Transfer List: पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल, 21 आइएएस सहित 68 अधिकारियों का तबादला
IAS Transfer List पंजाब में व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य में 21 आइएएस अफसरों सहित 68 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। देवेंद्र सिंह जालंधर व संदीप अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर बनाए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab IAS Transfer List: पंजाब सरकार ने वीरवार को 21 आइएएस अधिकारियों सहित 68 अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें जालंधर व मानसा के डीसी व जालंधर और अमृतसर नगर निगमों के कमिश्नर भी शामिल हैं।सुमेर सिंह गुर्जर को सेक्रेटरी सोशल सिक्योरिटी, महिला व बाल विकास विभाग नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा उनके पास रूपनगर डिवीजन के कमिश्नर का चार्ज भी रहेगा। चंद्र गेंद वन व वन्य जीव विभाग के सचिव होंगे। मनवीर सिंह सिद्धू को श्रम विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। अरुण सेखड़ी अपने पुराने विभाग कमिश्नर लेबर के साथ-साथ पटियाला डिवीजन के कमिश्नर भी होंगे।
अभिनव त्रिखा को नेशनल हेल्थ मिशन का मिशन तैनात किया गया है। वह फूड और ड्रग विभाग के कमिश्नर भी होंगे। अमित ढाका मिल्कफेड के नए एमडी होंगे। राजीव पराशर को उनके पुराने विभाग के साथ-साथ पंजाब राज्य सूचना आयोग के सचिव का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
महेंद्र पाल को डायरेक्टर सूचना तकनीक व एमडी पंजाब इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी कारपोरेशन का चार्ज भी दिया गया है। तेज प्रताप सिंह फूलका को स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ के साथ-साथ मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का सीईओ भी नियुक्त किया गया है।
घनश्याम थोरी फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग के डायरेक्टर होंगे। कुमार अमित को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के साथ-साथ एमडी पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एक्सपोर्ट कारपोरेशन का जिम्मा दिया गया है।
देवेंद्र सिंह को नगर निगम जालंधर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अमृत कौर गिल पनसप की नई एमडी होंगी। बलजीत कौर को मानसा का डीसी तैनात किया गया है, जबकि जसप्रीत सिंह जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर होंगे। दीप शिखा शर्मा जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी की नई मुख्य प्रशासक होंगी।
संदीप ऋषि अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर होंगे। गुरप्रीत सिंह अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रशासन कोआपरेटिव सोसाइटीज पंजाब होंगे। अमरप्रीत कौर संधू को एडीसी अर्बन डेवलपमेंट मोगा नियुक्त किया गया है। सागर सेतिया एडीसी जनरल फिरोजपुर और एडीसी कमिश्नर अर्बन डेवलपमेंट फिरोजपुर होंगे। आकाश बंसल एसडीएम अबोहर तैनात किए गए हैं।
कई पीसीएस अफसर भी बदले
पीसीएस अफसरों में राजेश त्रिपाठी को अतिरिक्त सचिव गृह विभाग लगाया गया है। जसबीर सिंह-2 को अतिरिक्त मुख्य प्रशासन जालंधर डेवलपमेंट अथारिटी, अमित बांबे को अतिरिक्त सचिव आबकारी एवं कराधान पटियाला, मनदीप कौर सचिव क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथारिटी बठिंडा, रजत ओबराय सचिव क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथारिटी जालंधर, निधि कुमद बांबा एडीसी जनरल गुरदासपुर, हरजोत कौर एडीसी जनरल रूपनगर, शिखा भगत ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम जालंधर, लवजीत कलसी एडीसी शहरी विकास बठिंडा, अमित महाजन एडीसी जनरल होशियारपुर, ज्योति बाला कमिश्नर नगर निगम मोगा, राजपाल सिंह एडीसी देहाती विकास श्री मुक्तसर साहिब व एडीसी शहरी विकास का अतिरिक्त चार्ज, संदीप सिंह ज्वाइंट प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, चरणदीप सिंह अतिरिक्त मुख्य प्रशासक अमृतसर डेवलपमेंट अथारिटी, जसलीन कौर मुख्य प्रबंधक मार्कफेड व अतिरिक्त रूप से भूमि कलेक्टर इंडस्ट्री विभाग, सोनम चौधरी ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम लुधियाना होंगी।
दमनदीप कौर ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम मोहाली, कुलप्रीत सिंह एसडीएम लुधियाना वेस्ट, बलबीर सिंह एसडीएम जालंधर टू व एसडीएम आदमपुर का अतिरिक्त चार्ज, राजेश कुमार शर्मा एसडीएम पट्टी भिखीविंड का अतिरिक्त चार्ज, जय इंदर सिंह एसडीएम जालंधर वन, अलका कालिया एसडीएम बाबा बकाला व मजीठा का अतिरिक्त चार्ज, मन कंवल सिंह चाहल एसडीएम अमृतसर वन, अंकुर महेंद्रू ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम लुधियाना, दीपजोत कौर एसडीएम तपा, वीरपाल कौर एसडीएम कोटकपूरा, रंजीत सिंह एसडीएम फिरोजपुर, सरबजीत कौर एसडीएम मोहाली, रविंदर सिंह अरोड़ा एसडीएम डेरा बाबा नानक, गुरविंदर सिंह जौहल एसडीएम अमलोह, जसबीर सिंह-3 एसडीएम रूपनगर, हरबंस सिंह-2 एसडीएम दसूहा व टांडा का अतिरिक्त चार्ज, बबनदीप सिंह वालिया सेक्रेटरी रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी पटियाला होंगे।
रणदीप सिंह हीर एसडीएम नकोदर को एसडीएम फिल्लौर का अतिरिक्त चार्ज, करणदीप सिंह एसडीएम मालेरकोटला, इंदरपाल एसडीएम जीरा, कंवरजीत सिंह एसडीएम तलवंडी साबो, अशोक कुमार एसडीएम बस्सीपठाना, कृपालवीर सिंह एसडीएम दूदनसाधां, जसलीन कौर एसडीएम पायल, दीपांकर गर्ग सहायक कमिश्नर रूपनगर, अमनप्रीत सिंह एसडीएम अजनाला, गगनदीप सिंह एसडीएम मटोल, प्रीतइंदर सिंह बैंस एसडीएम गुरहरसहाय, बलजीत कौर एसडीएम फरीदकोट के साथ अतिरिक्त चार्ज सहायक कमिश्नर, अमरीक सिंह एसडीएम चमकौर साहिब के साथ मोरिंडा का भी चार्ज और हरकंवलजीत सिंह को एसडीएम मानसा लगाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।