राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के साल 2002 बैच के सीनियर आइएएस अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश अब केंद्र में सेवाएं देंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने उनकी सेवाएं केंद्र सरकार को सौंपने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।
सत्यप्रकाश अब केंद्र सरकार के औषध प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। हरियाणा में टीएल सत्यप्रकाश की गिनती ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आइएएस अधिकारियों में होती है।
फिलहाल वे खनन एवं भूगर्भ विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में आयुक्त तथा सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कर्नाटक के सिमोगा के रहने वाले टीएल सत्याप्रकाश की रिटायरमेंट 31 मार्च 2036 को है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।