Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Param Pal Sidhu: आईएएस अधिकारी परमपाल सिद्धू ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 09:10 PM (IST)

    पंजाब की आईएएस अधिकारी और सीनियर अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू परमपाल कौर सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब वो बीजेपी ज्वाइन कर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। परमपाल सिद्धू इसी साल अक्टूबर में रिटायर्ड होने वाली थीं। वहीं मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही इस्तीफा भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया जाएगा।

    Hero Image
    आईएएस अधिकारी परमपाल सिद्धू ने दिया इस्तीफा।

    इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब इंडस्ट्री विकास निगम की एमडी और आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू ने आईएएस पद से इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। परमपाल कौर सीनियर अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं, जिनके पिछले कई दिनों से भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमपाल कौर ने प्रीमेच्योर रिटायरमेंट के लिए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को लिख दिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन उच्च पदस्थ अधिकारियों का कहना है कि उनका पत्र मिल चुका है जिसे मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेज दिया जाएगा। चूंकि, परमपाल कौर आईएएस हैं इसलिए मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही इस्तीफा भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग को भेज दिया जाएगा।

    पीएसआईडीसी के एमडी पर तैनात परमपाल कौर

    परमपाल कौर इस समय पीएसआईडीसी के एमडी के रूप में तैनात हैं। पिछले समय में ही उनकी इस पद पर नियुक्ति हुई थी। इससे पहले वह पिछले सात सालों से सिंचाई विभाग में नियुक्त रही थीं जिसे साइडलाइन पोस्टिंग माना जाता है। उनके इस्तीफे के पीछे उनका भाजपा में शामिल होना माना जा रहा है।

    उम्र के चलते मलूका को टिकट मिलना मुश्किल

    सिकंदर सिंह मलूका का काफी समय से अपनी लीडरशिप के साथ पेंच फंसा हुआ है। वह मौड़ से विधानसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने उन्हें रामपुराफूल से ही सीट देना चाहती थी। रामपुराफूल से वह चुनाव हार गए। अब उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चल रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने भाजपा के जिला प्रधान सरूप चंद सिंगला से भी मुलाकात की। चूंकि, मलूका की उम्र 75 साल हो चुकी है, इसलिए भाजपा की ओर से उन्हें टिकट देना मुश्किल है।

    संभावना है कि परमपाल कौर के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उनका इस्तीफा इसी संभावना के रूप में देखा जा रहा है। वह इस साल अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाली हैं। इस समय वह छुट्टी पर चल रही हैं और उनके सोमवार को ज्वाइन करने की उम्मीद है। परमपाल सिद्धू 2011 की आईएएस अधिकारी हैं।

    ये भी पढ़ें: Singer Sahil Shah: पंजाबी सिंगर साहिल शाह ने म्यूजिक कंपनी पर लगाए आरोप, गाना न गाने पर चलवाई थी उसके घर में गोलियां

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमृतसर सीट पर कांग्रेस-बीजेपी का महासंग्राम, साल 1952 से अब तक के आंकड़े बेहद रोचक