Rail Roko: पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना, फिरोजपुर मंडल की 20 ट्रेनें हुई कैंसिल; यात्री परेशान
Rail Roko Andolan संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन के चलते शहर भर में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं ट्रेनें कैंसिल हो गई है तो कहीं ट्रेन लेट हैं। यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे हैं।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। पंजाब में आज किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पंजाब में किसान संगठन आज एक बार फिर से रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए इकट्ठा हो गए हैं। पंजाब सरकार से नाराजगी जताते हुए मंगलवार को किसान शहर के रेलवे स्टेशनों पर आना शुरू हो गए हैं। प्रदेश में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।
भारी पुलिस बल तैनात
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन के चलते शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर पंजाब पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर तैनात पंजाब पुलिस के अधिकारी व जवान मोर्चा संभाल चुके हैं।

बापू सूरत सिंह फिर करेंगे भूख-हड़ताल
पंजाब में किसान मोर्चा भगवंत मान सरकार से खफा है। अपनी मांगों को लेकर आज मंगलवार को 91 वर्षीय बापू सूरत सिंह आज से फिर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे।

चंद दिनों पहले दबाव डालकर उन्होंने डीएमसी अस्पताल से छुट्टी ली थी। अब एक बार फिर से वह भूख-हड़ताल करने के लिए पहुंच गए हैं। बता दें कि वर्षीय बापू सूरत सिंह ने जेलों में बंद सिंहों की रिहाई को लेकर पहले भी भूख-हड़ताल की थी।
.jpeg)
अमृतसर में जमा हुए किसान
जम्हूरि किसान सभा की अगुवाई में विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के नेता अमृतसर रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे। धरना 4 बजे तक चलेगा ।

केंद्र सरकार द्वारा गेहूं की फसल पर कट लगाने के फैसले को वापस लेने की मांग किसान कर रहे हैं। किसानों के धरने को लेकर पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए हैं और आला पुलिस अधिकारी किसान नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।

बठिंडा में रोकी ट्रेन
रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों ने बठिंडा रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया। बठिंडा में किसानों ने ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया। बठिंडा में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के बाद ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया।

ये है किसानों की मांग
किसान नेताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर लगाई गई कटौती को खत्म किया जाए। क्षतिग्रस्त फसल पर 75 से 100 प्रतिशत तक 50 हजार और क्षतिग्रस्त फसल पर 33 से 75 प्रतिशत तक 25 हजार रुपये दिया जाए।
यहां-यहां धरने पर बैठे किसान
नाभा के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद व भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी फूल के सदस्यों ने ट्रेन पटरी पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।

फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने धरना लगाकर ट्रेनों का आवागमन रोका।

फरीदकोट के रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा धरना दिया गया।

बरनाला रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने प्रदर्शन किया।

फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ट्रैक पर बैठकर धरना दिया।

20 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल
किसानों के जारी प्रदर्शन के चलते ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठ जाने की वजह से ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। किसानों के प्रदर्शन के चलते फिरोजपुर मंडल की 20 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं। इसी बीच अमृतसर में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।