Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अब Ayushman Card बनाना हुआ और भी आसान, पांच लाख तक का करवा सकते हैं मुफ्त इलाज; ऐसे करें अप्लाई

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 06:04 PM (IST)

    पंजाब में सरकार अब हर साल पंजाबवासियों के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना (Ayushman Bharat Sarbat Health Insurance Scheme) के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने का मौका दे रही है। इसके लिए आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा लें। कार्ड को बनवाना बेहद आसान है इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इस खबर में इसके ही बारे में बताया गया है।

    Hero Image
    ऐसे कराएं Ayushman Card के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सरकार हर साल पंजाबवासियों के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना (Ayushman Bharat Sarbat Health Insurance Scheme) के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराने के लिए सेवाएं दे रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए जल्द ही ई कार्ड (E-Card)  या आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवा लें। कार्ड को बनवाना बेहद आसान है, इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए जैसे ही आप पंजाब सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sha.punjab.gov.in/shapunjab/index.php पर जाएंगे तो इसमें ई-कार्ड निर्माण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को लेकर सभी बिंदु दिए गए हैं।

    ई-कार्ड निर्माण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया

    1. स्व-पंजीकरण के लिए मोबाइल पर 'आयुष्मान ऐप' (Ayushman App) डाउनलोड करें या www.beneficial.nha.gov.in पर जाएं।
    2. ई-कार्ड बनाने के लिए एसएचए वेबसाइट पर 'अस्पतालों' के अंतर्गत उपलब्ध किसी भी सूचीबद्ध निजी या सार्वजनिक अस्पताल में जाएं।
    3. ई-कार्ड जनरेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
    4. आधार कार्ड (ऑनलाइन केवाईसी के लिए अनिवार्य आधार को कहीं भी बीआईएस में अपलोड नहीं किया जाएगा)।
    5. परिवार पहचान पत्र
    6. राशन कार्ड (जहां परिवार के सदस्यों का नाम उपलब्ध हो)
    7. यदि राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो पारिवारिक घोषणा पत्र पर सरपंच/नम्बरदार/नगरपालिका द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहर लगी होनी चाहिए।
    8. निर्माण श्रमिक पंजीकरण कार्ड (यदि परिवार के सदस्य का विवरण कार्ड में उपलब्ध है)

    मोबाइल एप से इस तरह करें अप्लाई

    1. मोबाइल फोन में आयुष्मान एप डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर आप बेनिफिशियरी पर क्लिक करें।
    2. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करने के लिए एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को डालें।
    3. ओटीपी डालकर आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा, इसके बाद अब अपने राज्य का चुनाव कर स्कीम में पीएमजेएवाई डालकर अपने जिले को क्लिक कर फैमिली आईडी के रूप में अपना राशन कार्ड नंबर डालें।
    4. राशन नंबर के अनुरूप फैमिली की पूरी डिटेल निकल आएगी।
    5. यदि आपके घर में पहले से किसी ने कार्ड बना लिया है, तो वह अप्रूव्ड दिखेगा यदि नहीं बना है तो पीले रंग में आईडेंटिफाई दिखेगा।
    6. जिसका आयुष्मान कार्ड बनाना है उस पर क्लिक करिए, क्लिक करने के पश्चात राशन कार्ड से जुड़े आधार नंबर को वेरीफाई करिए, आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा।
    7. ओटीपी डालने के पश्चात लाभार्थी का फोटो खींच उसका डिटेल भरने के बाद सबमिट का बटन क्लिक करने के पश्चात कार्ड बन जाएगा।