Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में दीवाली से पहले लॉन्च होगी हाउसिंग स्कीम, प्रशासक बोले-फ्लैट्स की कीमत कम करो

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    चंडीगढ़ में सेक्टर 53 के फ्लैट खरीदारों का इंतजार जल्द खत्म होगा। प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने फ्लैट्स की कीमतों में कमी करके दीवाली से पहले हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने का आदेश दिया है। इस योजना में एचआईजी एमआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स शामिल हैं। वर्तमान दरें पिछली अनुमानित लागत से काफी अधिक हैं।

    Hero Image
    9 एकड़ भूमि पर बने पांच मंजिला फ्लैट्स में एचआईजी फ्लैट्स के लिए दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-53 में फ्लैट्स में रहने की चाह रखने वालों का सपना जल्द पूरा हो सकता है। क्योंकि चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने फ्लैट्स की कीमतें कम करने की संभावनाएं तलाशकर दीवाली से पहले हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासक ने वीरवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रशासक बैठक के लिए सेक्टर 9 स्थित बोर्ड कार्यालय में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने हाउसिंग बोर्ड की कारगुजारी थे समीक्षा की। प्रस्तावित स्कीम में 192 एचआईजी (हाई-इनकम ग्रुप) यूनिट्स, 100 एमआईजी (मिडल-इनकम ग्रुप) मकान और 80 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल होंगे। करीब 9 एकड़ भूमि पर बने इन पांच मंजिला फ्लैट्स में एचआईजी फ्लैट्स के लिए दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा होगी।

    ये हैं अभी फ्लैट्स के रेट

    तीन बेडरूम वाला एचआईजी फ्लैट 2.3 करोड़ रुपये का होगा, जो पहले की प्रस्तावित कीमत 1.65 करोड़ से 39.39 प्रतिशत अधिक है। दो बेडरूम वाला एमआईजी फ्लैट 1.97 करोड़ रुपये का होगा, जो पहले की दर 1.4 करोड़ से 40.71 प्रतिशत ज्यादा है। दो कमरे वाला ईडब्ल्यूएस फ्लैट 74 लाख रुपये का होगा, जो पिछली अनुमानित लागत 55 लाख से 34.34 प्रतिशत महंगा है।