Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: पूर्व सैनिकों के लिए आवास योजना रद, दस शहरों में नहीं मिलेंगे सस्ते घर; आवेदकों को जल्द किया जाएगा रिफंड

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    हरियाणा के दस शहरों में पूर्व सैनिकों के लिए सस्ते आवास की योजना रद्द कर दी गई है। विधायक कंवर सिंह के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि कुछ योजनाओं में फ्लैट आवंटित किए गए हैं पर अन्य रद्द कर दी गई हैं। रद्द योजनाओं के आवेदकों को रिफंड मिलेगा। विधायक ने सरकार से नई योजना शुरू करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    पूर्व सैनिकों को अब दस शहरों में नहीं मिल पाएंगे सस्ते आवासीय फ्लैट। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  हरियाणा के दस शहरों में अब पूर्व सैनिकों को सस्ते आवास नहीं मिल सकेंगे। आवास बोर्ड ने पूर्व सैनिकों को आवास सुविधा प्रदान करने वाली योजना को वापस ले लिया है।

    महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह ने विधानसभा में सवाल लगाते हुए वर्ष 2013-14 में आवास बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिकों के लिए आई फ्लैट आवंटन योजना की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।

    शनिवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से नेवा पोर्टल पर अपलोड किए गए जवाब में कहा गया है कि वर्ष 2014 में विभिन्न स्थानों पर लाई गई 13 आवासीय योजनाओं में से पंचकूला के सेक्टर-31 में फ्लैट आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा फरीदाबाद तथा झज्जर में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आवंटन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य दस योजनाओं को प्रशासनिक व तकनीकी कारणों से रद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि रद की गई दस योजनाओं में से सात के लिए रिफंड जारी कर दिया गया है। अन्य तीन योजनाओं के 2196 आवेदकों के लिए रिफंड प्रक्रिया जारी है और आगामी तीन महीनों के भीतर प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

    वहीं, विधानसभा में यह मुद्दा उठाने वाले विधायक कंवर सिंह के अनुसार हरियाणा प्रदेश में लाखों की संख्या में पूर्व सैनिक हैं। सरकार को इनके लिए नए सिरे से योजना शुरू करनी चाहिए।