चंडीगढ़ में चार से दस गुणा बढ़ गए मकान के रेट, इंप्लाइज नाराज, गृह मंत्री अमित शाह के सामने उठाएंगे मुद्दा
यूटी इंप्लाइज हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव डॉ. धर्मेंद्र ने कहा कि यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत बनने वाले 3930 फ्लैट्स के रेट्स का मामला गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाया जाएगा। यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम का मामला पिछले 14 साल से लंबित है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। वर्ष 2008 में लांच की गई सेल्फ फाइनेंसिंग इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम 12 साल बीतने के बाद भी अधर में हैं। जो ग्रुप डी कैटेगरी का फ्लैट इंप्लाइज को स्कीम ब्रोशर अनुसार 5.75 लाख रुपये में मिलना था अब उसकी कीमत बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई है। दस गुणा तक रेट बढ़ गए। अब इंप्लाइज इतनी महंगी दरों पर यह फ्लैट लेने को तैयार नहीं हैं।
गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को चंडीगढ़ 500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इस स्कीम में चयनित इंप्लाइज भी अपना दुखड़ा शाह को सुनाने की तैयारी में हैं। यूटी इंप्लाइज हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के महासचिव डॉ. धर्मेंद्र ने कहा कि यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम के तहत बनने वाले 3930 फ्लैट्स के रेट्स का मामला गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाया जाएगा। यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम का मामला पिछले 14 साल से लंबित है। सैकड़ों कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं और दो दर्जन से अधिक कर्मचारी चंडीगढ़ में अपने मकान का सपना लिए दुनिया से रुखसत कर चुके हैं।
डॉ. धर्मेंद्र ने कहा कि यूटी इंप्लाइज चंडीगढ नगर निगम चुनाव से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने तो आश्वासन दिया था कि नगर निगम चुनाव के बाद कर्मचारियों के फ्लैट्स का रेट्स का मामला हल कर दिया जाएगा। दरअसल यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम के फ्लैट्स का रेट चंडीगढ हाउसिंग बोर्ड ने 5 अक्टूबर 2012 को जारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र को आधार बनाकर करोड़ों में बना दिए और इंप्लाइज से इस संबंध में कन्सेन्ट मांग ली। यही बात यूटी इंप्लाइज को गलत लगी और बढ़ाए गए रेट्स के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसकी अगली सुनवाई 10 मई को होनी है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है लेकिन इंप्लाइज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुहार लगाएंगे कि गृह मंत्रालय के पत्र को यूटी इंप्लाइज हाउसिंग स्कीम से डीलिंक किया जाए ताकि कर्मचारियों को फ्लैट्स ब्रोशर रेट पर मिल सकें और उनका चंडीगढ में अपने मकान का सपना पूरा हो सके।
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने चार कैटेगरी के फ्लैट्स के रेट कुछ इस तरह तय किए जो इंप्लाइज के वश से बाहर हो गए और मामला अभी तक हल नहीं हो पाया। डॉ.धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की तैयारी पूरी कर ली है। वो भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद और पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
ब्रोशर रेट्स
कैटेगरी ए - 34.70 लाख
कैटेगरी बी -24-.30 लाख
कैटेगरी सी - 13.53 लाख
कैटेगरी डी - 5.75 लाख
बढाए गए रेट्स
ए- 1.51 करोड़
बी- 1.17 करोड़
सी- 69 लाख
डी - 49 लाख
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।