होटल शिवालिक व्यू का नंबर हैक, कनाडा की महिला वकील से बुकिग के नाम पर ठगी
शहर के नामी सरकारी होटल शिवालिक व्यू के आधिकारिक साइट को हैककर साइबर अपराधी ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं। ताजा मामला कनाडा में वकालत करने वाली उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी महिला वकील से जुड़ा है।

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़
शहर के नामी सरकारी होटल शिवालिक व्यू के आधिकारिक साइट को हैककर साइबर अपराधी ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं। ताजा मामला कनाडा में वकालत करने वाली उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी महिला वकील से जुड़ा है। कनिका पाहवा के साथ होटल में कमरा बुकिग के नाम पर 28 हजार रुपये की ठगी की गई। मामले में कनिका पाहवा ने साइबर थाने में लिखित शिकायत दी है।
कनिका ने बताया कि वह कनाडा से जून 2022 में वापस आई। चंडीगढ़ में एक सप्ताह की ट्रेनिग के सिलसिले में उन्होंने होटल शिवालिक व्यू में कमरा बुक करना था। इसके लिए गूगल सर्च कर होटल का नंबर हासिल किया। साइट पर उपलब्ध नंबर पर काल कर सुपर डीलक्स रूम का एक सप्ताह के लिए चार्ज पूछा। उन्होंने होटल कर्मी को बताया कि उनके पिता जसविदर सिंह बेदी चंडीगढ़ जाने पर वहीं ठहरते हैं। इस पर खुद को होटल कर्मी बताने वाले शख्स ने उन्हें डिस्काउंट देने का झांसा देकर ठगी कर ली। 20 फीसद छूट का झांसा देकर की ठगी
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित कर्मी ने उससे कहा कि होटल के डीलक्स रूम की आनलाइन बुकिग पर 20 फीसद डिस्काउंट चल रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपित को अपने कनाडा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की कोशिश की। आरोपित ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं होने पर दूसरे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सलाह दी। इसी तरह आरोपित ने क्रेडिट कार्ड की डिटेल के साथ वन टाइम पासर्वड (ओटीपी) भी हासिल कर ठगी कर ली। होटल में आकर ठहरा हूं, शिकायत निपटाने पर ही वापस जाऊंगा
शिकायतकर्ता के पिता जेएस बेदी ने बताया कि इस तरह की ठगी होने पर होटल प्रबंधन और पुलिस की पूरी जवाबदेही बनती है। बेटी से ठगी का मामला सामने आने के बाद मैं होटल में आकर ठहरा हूं। शिकायत का निपटारा होने के बाद ही यहां से वापस लौटूंगा पुलिस शिकायत पर नहीं करती कार्रवाई : डीजीएम
होटल शिवालिक व्यू के डीजीएम संदीप कपूर ने बताया कि होटल का नंबर व साइट गूगल पर हैक हो गई है। अप्रैल 2022 में इस तरह की ठगी होने पर यूटी पुलिस को शिकायत दी गई थी। इसके बाद भी दो बार पुलिस के पास जाकर शिकायत दी गई। पुलिस होटल प्रबंधन की इस शिकायत पर कार्रवाई ही नहीं करती है। होटल प्रबंधन की शिकायत चेक करवा लेते हैं : एसपी साइबर
एसपी साइबर केतन बंसल ने कहा कि शिवालिक व्यू होटल प्रबंधन की तरफ से पहले इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। इसकी जांच करवा लेते हैं। अपने ही होटल को साइबर अपराध से नहीं बचा पा रहा प्रशासन तो पब्लिक को कैसे मिलेगी सुरक्षा
यूटी प्रशासन और चंडीगढ़ पुलिस भले ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर उपय्रक्त तकनीकी संसाधन उपलब्ध होने का दावा करे, लेकिन इसकी असलियत कुछ और ही है। होटल शिवालिग व्यू प्रशासन के अधीन संचालित शहर के प्रमुख होटल में से एक है। मगर हैकिंग के जरिये ठगी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन के दावों पर सवाल उठना लाजिमी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।