Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिलियनेयर' सॉन्ग को लेकर बुरे फंसे Yo Yo Honey Singh, पंजाब महिला आयोग ने जारी किया नोटिस; क्या है वजह?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:57 PM (IST)

    पंजाबी गायक हनी सिंह अपने गाने मिलियनेयर में अश्लील भाषा के इस्तेमाल के कारण विवादों में हैं। पंजाब महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। आयोग ने डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर गाने की जांच कराने की मांग की है क्योंकि उनका मानना है कि इससे महिलाओं का अपमान होता है और युवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।

    Hero Image
    'मिलियनेयर' सॉन्ग को लेकर हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाबी गायक और रैपर हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हनी सिंह के गाने “मिलियनेयर” को लेकर है, जिस पर अश्लील और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगा है। पंजाब महिला आयोग ने हनी सिंह के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने इस मामले में डीजीपी को गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) को पत्र लिखा है, जिसमें गाने की भाषा और कंटेंट की जांच करवाने की मांग की गई है।

    युवाओं पर पड़ेगा बुरा असर

    आयोग का कहना है कि गाने में प्रयुक्त भाषा और दृश्य महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, जो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं। आयोग का मानना है कि सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की भाषा और विचारधारा का प्रसार, खासकर युवाओं पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

    11 अगस्त को होना होगा पेश

    इस मामले में आयोग ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और इस जांच की रिपोर्ट के साथ हनी सिंह सहित संबंधित अधिकारी को 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे महिला आयोग के समक्ष पेश होने का आदेश भी जारी किया गया है।