Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी बढ़ाई, खराब मौसम के चलते लिया फैसला

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 06:18 PM (IST)

    चंडीगढ़ में खराब मौसम के कारण बुधवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी प्रशासन ने आदेश जारी किए। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बुधवार को कोई शैक्षणिक कार्य नहीं होगा लेकिन शिक्षक गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुलाए जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश और खराब मौसम के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    प्रशासन का कहना है कि छुट्टी का निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा-सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

     जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। खराब मौसम के चलते चंडीगढ़ में बुधवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले मंगलवार के लिए भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन के अनुसार, बुधवार को किसी भी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित नहीं होंगी।  विद्यालयों को यह छूट रहेगी कि आवश्यकतानुसार शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुला सकते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यालय से जुड़े प्रशासनिक और आंतरिक कार्य समय पर पूरे हो सकें।

    पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। यहां तक की घर से निकलने पर सड़कों पर जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है। लंबे समय तक स्कूली वाहन जाम में फंसे रहते हैं और बच्चे परेशान होते रहते हैं।