Himachal Election 2022: कैप्टन, जाखड़ का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं
Himachal Election 2022 हाल के महीनों में पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह सुनील जाखड़ व राजकुमार वेरका भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन अब हिमाचल चुनाव में भाजपा ने किसी भी नेता को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसमें पंजाब से केवल अविनाश राय खन्ना का ही नाम शामिल है। भाजपा में शामिल हुए दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुनील जाखड़ का नाम इस सूची में नहीं है। हिमाचल प्रदेश की एक बडी़ सीमा पंजाब के साथ लगती है और हिमाचल की बड़ी गिनती में लोग पंजाब में नौकरी, व्यापार आदि करते हैं लेकिन यहां के भाजपा नेताओं को प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश में नहीं भेजा जा रहा है।
बता दें, पिछले कुछ समय में कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ जैसे प्रमुख वक्ता भी शामिल हुए हैं, जिन्होंने पंजाब भाजपा में अच्छे वक्ताओं की कमी को पूरा कर दिया है, लेकिन पार्टी ने किसी भी नेता को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल नहीं किया है।
कैप्टन का हिमाचल से भी संबंध
कैप्टन अमरिंदर सिंह का तो हिमाचल प्रदेश से संबंध भी है। चैल में जहां उनका महल है वहीं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे की कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोहती से शादी हुई थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह हर चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रदेश के चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में जाते रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा ने उनकी सेवाएं नहीं लीं।
भाषण कला में माहिर हैं जाखड़
यही नहीं, सुनील जाखड़ भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं जो अपनी भाषण कला के लिए माने जाते हैं। वह चाहे राजनीतिक पार्टियों की स्टेज पर बोलें या फिर विधानसभा में, काफी तैयारी के साथ बोलते हैं। सबसे बड़ी बात यह कि कांग्रेस के इस पूर्व नेता का दामन भी साफ है। हालांकि भाजपा में पिछले दिनों कांग्रेस से जितने भी पूर्व मंत्री या नेता शामिल हुए हैं उनके दामन पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े धब्बे हैं।
जाखड़ के हैं हाईकमान से अच्छे संबंध
सुनील जाखड़ के भाजपा हाई कमान के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं, लेकिन उनका नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। जब से सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए हैं तभी से कहा जा रहा है कि जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन अभी तक ऐसा एक भी मौका नहीं आया है। दलित चेहरे के रूप में जाने जाते डा. राजकुमार वेरका भी ऐसे नेताओं में से हैं जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं लेकिन भाजपा ने इनको भी स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।