Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बाद चौक से टकराई, एक की मौत; दो अन्य हुए जख्मी

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 06:55 AM (IST)

    चंडीगढ़ में देर रात हल्लोमाजरा-पोल्ट्री फार्म चौक पर एक जेन कार ओवर स्पीड के चलते पहले डिवाइडर से टकराई फिर कार चौक से जा टकराई। इससे कार चालक के चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि चालक व मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार चौक से टकराने से एक की मौत हो गई।

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में देर रात हल्लोमाजरा-पोल्ट्री फार्म चौक पर एक जेन कार ओवर स्पीड के चलते पहले डिवाइडर से टकराई, फिर कार चौक से जा टकराई। इससे कार चालक के चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि चालक व मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से कार चला रहे राजा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मौलीजागरां के 19 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। कार चला रहा मौलीजागरां निवासी राजा और कार की पिछली सीट पर बैठा उनका राजेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हैं। जानकारी के अनुसार तीनों देर रात मौलीजागरां से सेक्टर-17 कुछ खाने पीने के लिए निकले थे। रास्ते में जेन कार का बैलेंस बिगड़ गया और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार चौक से जा टकराई।

    हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वहां राजा के चचेरे भाई रजेश की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कार सवार और साथ बैठे रिश्तेदारों ने शराब पी रखी थी।

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें