फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, फराह खान व भारती सिंह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर हाई कोर्ट की रोक, पढ़ें क्या है मामला
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने बालीवुड अदाकारा रवीना टंडन कोरियोग्राफर फराह खान व कामेडियन भारती सिंह को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। बालीवुड अदाकारा रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान, कामेडियन भारती सिंह और अन्य को बड़ी राहत देते हुए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने वीरवार को पंजाब सरकार को उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया। इन अभिनेताओं के खिलाफ पंजाब के सिविल लाइंस थाना बटाला में 30 दिसंबर 2019 को धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
हाई कोर्ट के जस्टिस करमजीत सिंह ने रवीना टंडन और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए हैं। मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील अभिनव सूद ने तर्क दिया कि एफआइआर को कोई ठोस आधार नहीं है। इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप अस्पष्ट हैं और केवल प्रसिद्धि हासिल करने के लिए यह मामला दर्ज करवाया गया है।
एफआइआर रद करने के निर्देश की मांग करते याची पक्ष की तरफ से दलील दी गई कि याचिकाकर्ताओं के बयानों को ईसाई समुदाय की भावनाओं के लिए अपमानजनक या आहत करने वाला नहीं माना जा सकता है।दलील दी गई कि एफआइआर गैरमौजूद तथ्यों पर आधारित है। याची पक्ष ने अपने समर्थन में सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का हवाला दिया।
याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में पंजाब सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर 5 दिसंबर तक जवाब देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि तब तक याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाएगा।
रवीना टंडन और अन्य अभिनेताओं के खिलाफ पंजाब में अलग-अलग जगहों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए चार मामले दर्ज किए गए हैं। कोर्ट ने तीन मामलों में राज्य सरकार को उनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से पहले ही रोक रखा है। इन आदेशों के साथ अब चारों मामलों में इनके खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं होगी।
आरोप हैं कि इन अभिनेताओं ने एक शो में कथित तौर पर बाइबल के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं। शिकायत के अनुसार, यह शो क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित हुआ, जहां मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर हालेलुजाह शब्द का मजाक उड़ाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।