Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी वर्षा का अलर्ट, चंडीगढ़ में आज बंद रहेंगे स्कूल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:43 PM (IST)

    चंडीगढ़ में भारी वर्षा के अलर्ट के कारण प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। किसी भी विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी लेकिन आवश्यकतानुसार शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुलाया जा सकता है। लगातार भारी बारिश और खराब मौसम के कारण यह फैसला लिया गया है।

    Hero Image
    प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय सतर्कता बरतें।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में मंगलवार के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के चलते प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। प्रशासन के अनुसार, मंगलवार को किसी भी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित नहीं होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालयों को यह छूट दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए बुला सकते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यालय से जुड़े प्रशासनिक और आंतरिक कार्य समय पर पूरे हो सकें।

    पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और खराब मौसम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे घर से बाहर निकलते समय सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।

    इस निर्णय का सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा, जिन्हें खराब मौसम में स्कूल आने-जाने की कठिनाई से राहत मिलेगी। साथ ही, स्कूल प्रबंधन को भी पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वे अपनी तैयारियों और सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर सकें।

    comedy show banner