Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heart Patient Diet Chart: हृदय रोगी अब घर बैठे जान सकेंगे अपना डाइट प्लान, पीजीआइ चंडीगढ़ शुरू कर रहा नई सुविधा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 03:56 PM (IST)

    Heart Patient Diet Chart चंडीगढ़ पीजीआइ में इलाज कराने वाले हृदय रोगी अपने मोबाइल पर ही डाइट चार्ट देख सकेंगे। पीजीआइ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्यूआर कोड लिंक डालेगा जिसे स्कैन कर मरीज डाइट चार्ट देख सकते हैं।

    Hero Image
    हार्ट पेशेंट अब घर बैठे मोबाइल पर देख सकेंगे डाइट चार्ट। सांकेतिक फोटो

    विशाल पाठक, चंडीगढ़। हार्ट के मरीजों के लिए चंडीगढ़ पीजीआइ ने नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। हृदय रोगी मरीज अब घर बैठे हैं अपने डाइट प्लान की जानकारी ले सकेंगे। पीजीआइ इसके लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्यूआर कोड लिंक डालने जा रहा है। क्यूआर कोड मोबाइल से स्कैन करते ही मरीज के मोबाइल पर डाइट चार्ट आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डाइट चार्ट उन मरीजों के लिए जरूरी होता है, जिन मरीजों को हाल ही में हार्ट अटैक या फिर स्टंट डाला गया होता है। ऐसे मरीजों को इलाज के दौरान फॉलोअप के लिए डॉक्टर के पास अपने डाइट प्लान और इलाज से संबंधित जानकारी के लिए पीजीआई विजिट करना पड़ता है, लेकिन यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को अब घर बैठे ही डाक्टर का परामर्श और डाइट प्लान एक क्यूआर कोड के जरिए ही मिल जाएगा।

    कार्डियक सेंटर के डिस्प्ले बोर्ड पर भी लगाया गया डाइट चार्ट

    पीजीआइ प्रशासन की ओर से एडवांस कार्डियक सेंटर के डिस्प्ले बोर्ड पर भी यह डाइट चार्ट लगाया गया है, ताकि मरीज यह डाइट चार्ट डिस्प्ले बोर्ड से भी देख सकें। इसके अलावा डिस्प्ले बोर्ड पर लगाए गए डाइट चार्ट को क्यू आर कोड से भी लिंक किया जाएगा। एडवांस कार्डियक सेंटर की ओर से यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि कोरोना महामारी की वजह से जो मरीज दूरदराज के राज्यों से आते हैं उन्हें अपने मोबाइल पर ही डाइट चार्ट की सुविधा मिल सके।

    एडवांस कार्डियक सेंटर ओपीडी में रोजाना आते हैं एक हजार मरीज

    पीजीआइ के कार्डियोलाजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर डॉक्टर यशपाल शर्मा ने बताया कि यह सुविधा इसलिए शुरू की गई है, क्योंकि कार्डियक सेंटर की ओपीडी में रोजाना 500 से 600 नए मरीज और 300 से 400 हृदय के मरीज फालोअप के लिए आते हैं। ऐसे में हृदय रोगी मरीजों को अपने इलाज के बाद खाने पीने की सलाह लेने के लिए डाइटिशियन के पास भी जाना पड़ता है। डायटिशियन की सलाह ह्रदय रोगी मरीजों के लिए बेहद जरूरी होती है इसको ध्यान में रखते हुए अब मरीजों को डाइट चार्ट की सुविधा उनके मोबाइल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।