Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्ड्रिफ कफ सिरप और मिलावटी मिठाइयों के जांच के आदेश, प्रतिबंधित जवाई बेचने वालों पर कार्रवाई

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 06:02 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि अभी तक किसी जिले से दुष्प्रभाव की खबर नहीं आई ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक की जांच के आदेश (प्रतीकात्कमक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार कोल्ड्रिफ कफ सिरप के स्टॉक की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक किसी जिले से सिरप के दुष्प्रभाव को लेकर खबर नहीं आई है। हरियाणा की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने दावा किया कि विभागीय टीमों द्वारा लगातार जांच की जा रही है। अगर कहीं से कोई रिपोर्ट आएगी तो उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला में मीडिया के पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि कफ सिरप की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करवाई जा रही है। यह एक तय तिथि का स्टाक था, जिस कारण मध्य प्रदेश में हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस कफ सिरप के इस्तेमाल की सूचनाएं मिलने के बाद जांच करवाई जा रही है।

    अभी तक किसी भी कफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल की मिलावट नहीं मिली है। अभी तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। आरती राव ने कहा कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सरकार द्वारा यह सिरप प्रतिबंधित करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पूर्व में प्रतिबंधित किए गए सिरप को लेकर भी जांच करवाई जा रही है। प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित सिरप बेचने वाले केमिस्टों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह प्रतिबंध पूरी तरह से बरकरार रहेगा।

    त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री से जुड़े सवाल पर आरती राव ने कहा कि प्रदेश के सभी सिविल सर्जन को निर्देश जारी किए गए हैं कि ड्रग नियंत्रक विंग में स्टाफ की कमी के चलते सभी जिलों में एसएमओ को निर्देश दिए जाएं कि वह अपनी टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में मिठाई के सैंपल लें। आरती राव ने बताया कि एसएमओ द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।