हरियाणा में मोबाइल एप से कपास खरीदेगी सरकार, किसान MSP पर बेच सकेंगे फसल
हरियाणा सरकार ने कपास की खरीद के लिए मोबाइल ऐप शुरू किया है। किसान अब ऐप से कपास बेच सकेंगे, जिससे पारदर्शिता आएगी। सरकार MSP पर कपास खरीदेगी, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और मंडियों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी।

File Photo
राब्यू, चंडीगढ़। हरियाणा में कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद अब मोबाइल एप के माध्यम से होगी। कपास की बिक्री के लिए कपास किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ़किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर दी गई कपास की जानकारी इस एप के माध्यम से सत्यापित करानी होगी। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं एपल आइओएस पर उपलब्ध है। किसानों को सलाह दी गई है वे कपास को सुखाकर लाएं, जिसमें नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से अधिक न हो। तभी उपज का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।