पाकिस्तान में बैठे रिंदा ने चंडीगढ़ में तैयार किया था आतंकी नेटवर्क
पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले आतंकी हरविदर सिंह उर्फ रिदा ने करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों में से एक अमनदीप की मदद से ही चंडीगढ़ में आतंकी नेटवर्क तैयार किया था।

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकवादी गतिविधियां चलाने वाले आतंकी हरविदर सिंह उर्फ रिदा ने करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों में से एक अमनदीप की मदद से ही चंडीगढ़ में आतंकी नेटवर्क तैयार किया था। अमनदीप के जरिए ही रिंदा बुड़ैल जेल में बंद आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्यौरा के संपर्क में आया था। रिंदा ने ही पिछले दिनों बुड़ैल जेल के पास टिफिन बम रखवाया था। शुरुआती जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस अब यह पुष्टि करने में जुटी है कि बुड़ैल जेल में बंद आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्यौरा को जेल से भगाने के मकसद से ही तो नहीं यह बम यहां रखवाया गया था। साथ ही यह टिफिन बम यहां कौन रखकर गया था, इसकी जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस की एक स्पेशल जांच टीम करनाल में पकड़े आतंकियों से पूछताछ के लिए गई है। उनसे पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि रिदा के कहने पर यह विस्फोटक सामग्री यहां किसने रखी।
पिछले दिनों बुड़ैल जेल की दीवार के पास टिफिन बम रखवाया गया था। इसमें आरडीएक्स था। शुरुआती जांच में इस बम के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध करवाने में पाकिस्तान में बैठे रिदा के नाम की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इसे यहां कौन रखकर गया था इसका अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। इसी की जांच के लिए करनाल में वीरवार को पकड़े गए चार आरोपितों से पूछताछ के लिए पुलिस टीम वहां गई है। उनसे पूछताछ में उनके या किसी और के इसमें शामिल होने पर ही पुलिस उनका प्रोडक्शन वारंट हासिल करेगी। पीयू से चुनाव लड़ चुका है रिदा
चंडीगढ़ में छात्र जीवन के दौरान ही हरविंदर सिंह उर्फ रिदा अपराध जगत में आया। साल 2016 में पीयू से छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाला रिदा चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में कांट्रेक्ट किलिग, अपहरण, रंगदारी वसूली करते-करते दोनों राज्यों और यूटी पुलिस का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बन गया। अमनदीप के जरिए आया तारा-भ्यौरा के संपर्क में
करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों में से एक अमनदीप सिंह उसके संपर्क में आया और उसके बाद उसका खास गुर्गा बन गया। अमनदीप और उसके साथियो के जरिए ही बुड़ैल जेल में बंद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्यौरा का रिदा से संपर्क हुआ। रिश्तेदार की हत्या के बाद बना अपराधी
रिदा मूलरूप से तरनतारन का रहने वाला है। छात्र राजनीति में सक्रिय होने के बाद वह गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा, हरजिदंर सिंह उर्फ आकाश, अमनदीप, गुरप्रीत, सहित अन्य अपराधियों के संपर्क में आया था। 2016 में पीयू में चुनाव लड़ने के बाद ही रिदा का अपने रिश्तेदार के साथ कोई जमीनी विवाद होने पर उसकी हत्या कर अपराधी बन गया था। मार्च 2017 में सेक्टर-38 गुरुद्वारे के सामने सरपंच सतनाम की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में भी रिदा मुख्य आरोपित है। अब रिदा पाकिस्तान में बैठकर अपने पुराने लिंक और गैंग का इस्तेमाल भारत के अंदर आतंकी गतिविधियों में कर रहा है। करनाल में पकड़े गए चारों आतंकियों से पूछताछ के लिए एसआइटी भेजी गई है। बुड़ैल जेल टिफिन बम मामले में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही आतंकियों का प्रोडक्शन वारंट हासिल किया जाएगा। आतंकी रिदा यूटी पुलिस का वांटेड हैं, उसकी भूमिका सहित उसके गिरोह के सदस्यों को लेकर पड़ताल जारी है।
- कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।