यात्रिगण कृपया ध्यान दें! अब चंडीगढ़ से सीधे बिहार तक का सफर होगा आसान, स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
चंडीगढ़ से बिहार के लिए हरिहरनाथ एक्सप्रेस चलाने की योजना है जिसका प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेज दिया गया है। चंडीगढ़ से उदयपुर के बीच चेतक एक्सप्रेस को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। ये ट्रेनें अक्टूबर के अंत तक या नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती हैं।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। चंडीगढ़ से बिहार तक हरिहरनाथ एक्सप्रेस को चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए रेलवे अंबाला मंडल ने रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव है। वहीं, चंडीगढ़ से उदयपुर के बीच चेतक एक्सप्रेस को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। उम्मीद जताई रही है कि ये दोनों ट्रेनें अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से संचालन में आ सकती हैं।
अंबाला मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों के संचालन का अंतिम निर्णय रेलवे मुख्यालय के आदेश के बाद ही लिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। हरिहरनाथ एक्सप्रेस को अब लएचबी कोच से सुसज्जित किया एगा। पहले इस ट्रेन में इंटीग्रल च फैक्ट्री के कोच लगाए जाते थे, किन अब इन्हें पूरी तरह से बदल या जाएगा।
एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और इनमें बेहतर सस्पेंशन के साथ आनाधुनिक सुरक्षा डिजाइन होती है। रेल विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई दुर्घटना होती है, तो एलएचबी कोच में झटका और नुकसान पारंपरिक कोच की तुलना में काफी कम होता है।
चंडीगढ़ - उदयपुर चेतक एक्सप्रेस भी जल्द शुरू होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन का रैक तैयार कर लिया गया है और इसके संचालन का समय-सारणी भी जारी की जा चुकी है। ट्रेन संख्या 20990 हर गुरुवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन तड़के 5:30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
यह सेवा द्वि-साप्ताहिक होगी, जिससे यात्रियों को उत्तर भारत से राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र तक बिना किसी बदलाव के पहुंचने की सुविधा मिलेगी। पहले यह ट्रेन चलती थी, लेकिन कुछ कारणों से बंद कर दी गई थी। अब इसे फिर से शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिससे दोनों शहरों के बीच रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।