चंडीगढ़ में 21 नवंबर को होगी हाफ मैराथन, 110 साल के मास्टर एथलीट फौजा सिंह ने जारी किया सुपर सिख रन का शेड्यूल
सुपर सिख रन चंडीगढ़ के पहले संस्करण की घोषणा ब्रिटिश सिख सुपरसेंटेनेरियन और रिटायर्ड मैराथन धावक सरदार फौजा सिंह कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंह भारत के पहले ब्लेड रनर और एशिया के पहले विकलांग सोलो स्काईडाइवर की मौजूदगी में की गई।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में पांच और 10 किलोमीटर की हाफ मैराथन होगी। इस मैराथन का आयोजन 21 नवंबर को होगा, जिसमें शहर के धावक भाग लेंगे। बुधवार को सेक्टर-10 स्थित होटल माउंट व्यू में सुपर सिख रन के पहले संस्करण की घोषणा की गई। इस मैराथन का आयोजन सुपर सिख फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा है। 110 साल के मास्टर एथलीट फौजा सिंह ने सुपर सिख रन का शेड्यूल जारी किया है। एथलीट्स को प्रेरित करने और उड़न सिख मिल्खा मिल्खा सिंह और मास्टर एथलीट मान कौर को श्रद्धांजलि देने यह मैराथन करवाई जा रही है। चंडीगढ़ रन की शुरुआत 21 नवंबर को चंडीगढ़ क्लब से की जाएगी।
सुपर सिख रन चंडीगढ़ के पहले संस्करण की घोषणा ब्रिटिश सिख सुपरसेंटेनेरियन और रिटायर्ड मैराथन धावक सरदार फौजा सिंह, कारगिल युद्ध के दिग्गज मेजर डीपी सिंह, भारत के पहले ब्लेड रनर और एशिया के पहले विकलांग सोलो स्काईडाइवर की मौजूदगी में की गई। इस अवसर पर हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा ई5 को लान्च किया, जिसे हाफ मैराथन के पुरुष व महिला विजेताओं को पुरस्कार के तौर दिया जाएगा। सरदार फौजा सिंह ने मैराथन के लिए टी शर्ट और स्वर्गीय मिल्खा सिंह से प्रेरित मेडल को भी लॉन्च किया।
इस कांफ्रेंस के बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजल ने कहा कि हीरो को सुपर सिख परिवार के साथ चंडीगढ़ में सुपर सिख रन का पहला संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। मैराथन सुपर सिख रन के विचार में सहयोग करता है और हर उम्र के व्यक्ति के बीच फिटनेस को बढ़ावा देता है। यह मैराथन इसी साल दुनिया को अलविदा कहने वाले देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह और मास्टर एथलीट मान कौर को समर्पित है।
सुपर सिख रन के प्रवक्ता मेजर डीपी सिंह ने कहा कि सुपर सिख रन सेवा से प्रेरित व्यवसायिक रूप से प्रबंधित हाफ मैराथन है, जिसके चार संस्करणों का आयोजन दिल्ली में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। सुपर सिख रन का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। समाज की मदद करने के लिए जागरुकता बढ़ाने के साथ ही यह रन दौड़ने के फायदों पर भी रोशनी डालेगा। एक उत्साहित धावक के रूप में मैं इसे एक बेहतरीन अभियान मानता हूं और सुपर सिख रन के लिए तत्पर हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।