Gurbani Free Broadcast Controversy: एसजीपीसी का फैसला, फिलहाल पीटीसी पर जारी रहेगा गुरबाणी का प्रसारण
एसजीपीसी ने अपना सेटेलाइट चैनल शुरू करने तक फिलहाल श्री हरमंदिर साहिब से हो रहे गुरबाणी का सीधा प्रसारण बादल परिवार के स्वामित्व वाले पीटीसी चैनल पर जारी रखने की घोषणा की है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर आपत्ति जताई।

चंडीगढ़, इन्द्रप्रीत सिंह : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अपना सेटेलाइट चैनल शुरू करने तक फिलहाल श्री हरमंदिर साहिब से हो रहे गुरबाणी का सीधा प्रसारण बादल परिवार के स्वामित्व वाले पीटीसी चैनल पर जारी रखने की घोषणा की है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है।
मान ने ट्वीट कर आपत्ति जताई
इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर आपत्ति जताई। कहा कि एसजीपीसी को 24 जुलाई से गुरबाणी के सीधे प्रसारण के बारे में स्पष्ट करना चाहिए। सभी चैनलों को निशुल्क और फ्री-टू-एअर प्रसारण करने देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार को सेवा का मौका मिलता है तो 24 घंटे के भीतर सभी प्रबंध कर दिए जाएंगे।
लालच की सीमा होती है - भगवंत मान
मुख्यमंत्री ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। कहा कि हैरानी की बात है कि एसजीपीसी एक निजी चैनल को विनती कर रही है कि आप पवित्र गुरबाणी का प्रसारण करते रहें। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बाकी चैनलों को क्यों नहीं? क्या वह चैनल द्वारा एक परिवार को फिर से अनिश्चित समय के लिए गुरबाणी प्रसारण के अधिकार देंगे। लालच की भी सीमा होती है।
मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट उस समय किए हैं जब कुछ ही दिन पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा के उस सेशन की वैधता पर सवाल उठाया था, जिसमें द सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल पारित करके सरकार ने प्रावधान किया था कि गुरबाणी पर सभी का अधिकार है और यह सभी चैनलों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाए।
चैनल शुरू होने तक मौजूदा चैनल ही गुरबाणी प्रसारित करता रहेगा
सरकार की ओर से राज्यपाल को 26 जून को भेजे गए इस बिल पर अभी तक उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए हैं और कहा है कि वह इस मामले में अटॉर्नी जनरल की राय ले रहे हैं। दरअसल, एसजीपीसी का गुरबाणी प्रसारण को लेकर पीटीसी चैनल के साथ करार 23 जुलाई को समाप्त हो रहा है। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने यह घोषणा की है कि एसजीपीसी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगी, लेकिन जब तक उनका अपना चैनल शुरू नहीं हो जाता मौजूदा चैनल ही गुरबाणी प्रसारित करता रहेगा।
सेटेलाइट चैनल स्थापित करेगी SGPC
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी एसजीपीसी से कहा कि यूट्यूब चैनल के जरिये हर घर में गुरबाणी का प्रसारण नहीं हो पाएगा, क्योंकि हर जगह इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जत्थेदार साहिब के बयान के बाद एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जत्थेदार साहिब के पत्र को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि जब तक एसजीपीसी अपना सेटेलाइट चैनल स्थापित नहीं कर लेती तब तक पीटीसी ही गुरबाणी का प्रसारण करता रहेगा।
एसजीपीसी 24 जुलाई को अपना यूट्यूब चैनल 'सचखंड श्री दरबार साहिब-श्री अमृतसर' शुरू करेगी, जबकि सैटेलाइट चैनल शुरू होने में तीन माह का समय लग सकता है। इसके लाइसेंस के लिए केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय को पत्र भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।