Punjab News: सरकारी स्कूल के छात्रों का जलवा, NEET में 474 विद्यार्थियों ने मारी बाजी
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 474 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त 265 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन) और 44 ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंत्री बैंस ने विद्यार्थियों उनके परिवारों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर सरकार के विशेष ध्यान का परिणाम है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी कठिन प्रतिस्पर्धी परीक्षा में प्रदेश के 474 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
नीट परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बैंस ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उनके शिक्षकों की समर्पित सेवाओं का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वह सभी विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों को उजागर करते हुए
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन) परीक्षा में और 44 विद्यार्थियों ने जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उल्लेखनीय प्रदर्शन सरकार की उस नीति का परिणाम हैं, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करती है।
यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी से कम नहीं हैं और वे राष्ट्रीय स्तर की कठिनतम परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।