मक्खन माजरा का सरकारी स्कूल क्वारंटाइन सेंटर के लिए तैयार, जल्द होगी शिफ्टिंग
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर के स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। इस कड़ी में मक्खन माजरा स्थित सरकारी स्कूल भी शामिल है।
चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर के स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया था। इस कड़ी में मक्खन माजरा स्थित सरकारी स्कूल भी शामिल है। मक्खन माजरा में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अगले सत्र के लिए बनाई जा रही थी, जिसे प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। स्कूल की बिल्डिंग लगभग पूरी बनकर तैयार हो चुकी है, जिसके बाद कुछ ही दिनों में यहां पर बेड की सुविधा भी दे दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह स्कूल को स्वास्थ्य विभाग के हैंड ओवर कर दिया जाएगा। मक्खन माजरा के जिस इलाके में या स्कूल बनाया गया है, उसके आसपास रेजिडेंशियल एरिया बहुत दूर है। यह स्कूल क्वारंटाइन सेंटर के लिए पूरी तरह तैयार है।
पीयू गर्ल्स हॉस्टल की बजाय स्कूल में शिफ्ट होंगे बापूधाम के लोग
सूत्रों के अनुसार पंजाबी यूनिवर्सिटी साउथ कैंपस स्थित गर्ल हॉस्टल नंबर 8 की बजाय कोरोना संदिग्ध लोगों को यहां क्वारंटाइन किया जाएगा। अभी स्कूल में थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है, जोकि एक-दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
200 से ढाई सौ बेड की होगी व्यवस्था
मक्खन माजरा स्कूल के कमरे दूसरे पुराने स्कूलों के मुकाबले में काफी बड़े हैं। स्कूल में 200 से ढाई सौ बेड की व्यवस्था की जाएगी। उसके अलावा स्कूल में निगरानी के लिए पुलिस जवान भी तैनात किए जाएंगे।
पेवर ब्लॉक का काम हुआ खत्म
स्कूल को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर इसलिए नहीं किया गया था क्योंकि यहां पेवर ब्लॉक का काम चल रहा था। यह कार्य अब खत्म हो चुका है और शिक्षा विभाग के आला अधिकारी जल्द ही स्कूल का निरीक्षण करेंगे।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।