PGI सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान को गवर्निंग बॉडी की मंजूरी, मल्टीस्पेशलिटी सेंटर समेत MBBS कॉलेज का होगा निर्माण
PGI Chandigarh स्वास्थ्य मंत्रालय ने सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान को मंजूर करते हुए यहां मरीजों के लिए ओपीडी ब्लाक ट्रामा सेंटर मल्टीस्पेशलिटी सेंटर और एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अगले बजट में सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान के लिए अलग से फंड भी पीजीआइ चंडीगढ़ को मिलने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज के साथ एक्सपेंशन प्लान पर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पीजीआइ की गवर्निंग बाडी की बैठक बीते सात सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में पीजीआइ चंडीगढ़ के सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान को भी पेश किया गया था। उप निदेशक कुमार गौरव धवन ने बताया कि गवर्निंग बाडी की बैठक में हुए चर्चा पर मिनट्स के रूप में प्रस्तावों की मंजूरी आ गई है।
एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए कॉलेज के निर्माण को मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान को मंजूर करते हुए यहां मरीजों के लिए ओपीडी ब्लाक, ट्रामा सेंटर, मल्टीस्पेशलिटी सेंटर और एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए कॉलेज के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अगले बजट में सारंगपुर एक्सपेंशन प्लान के लिए अलग से फंड भी पीजीआइ चंडीगढ़ को मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Tarn Taran News: नशे के आरोपितों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह तस्रों की 5.72 करोड़ की जायदाद फ्रीज
रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिए निर्देश
एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए जहां निदेशक प्रो. विवेक लाल ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए हैं। वहीं सारंगपुर में 50.76 एकड़ जमीन पर पीजीआइ एक्सपेंशन प्लान के तहत पीजीआइ की मौजूदा ओपीडी पर मरीजों का बोझ कम करने के लिए सांरगपुर में ओपीडी बनेगी। एक्सपेंशन प्लान के तहत 500 बेड का ट्रामा सेंटर, 600 बेड का गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, एंडोक्रिनोलाजी और हेप्टोलाजी सेंटर बनना है।
यह भी पढ़ें: Amritsar: जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने HSGPC के काम पर लगी रोक हटाई, कहा- 'बोलचाल की भाषा पर रखें नियंत्रण'
पीजीआइ निदेशक के मुताबिक अब सारंगपुर में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए कालेज बनाने के लिए एक्सपेंशन प्लान के तहत बनने वाले अन्य सेंटर में बेड की संख्या के साथ सेंटर का एरिया कम किया जाएगा। पीजीआइ निदेशक ने बताया एक्सपेंशन प्लान के लिए जल्द ही एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी। जोकि मेडिकल कॉलेज के साथ एक्सपेंशन प्लान पर अपनी रिपोर्ट देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।