मजदूर भाइयों के लिए अच्छी खबर! लेबर की मजदूरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, अब प्रति बैग मिलेंगे इतने रुपये
पंजाब सरकार ने मंडी के श्रमिकों के लिए मजदूरी में 10% की वृद्धि की है। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद बरसट की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। धान का मंडी लेबर रेट 17.50 रुपये से बढ़कर 19.26 रुपये प्रति बैग (37.5 किलोग्राम) हो गया है। यह फैसला मजदूर यूनियनों की मांग पर किया गया है। बोर्ड आमदनी बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मंडी के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब सरकार ने उनकी मजदूरी में 10 प्रतिशत वृद्धि दी है। यह फैसला पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद बरसट की अध्यक्षता में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया।
अभी धान का मंडी लेबर रेट 17.50 रुपये था जिसे बढ़ाकर 19.26 रुपये प्रति बैग (37.5 किलोग्राम) कर दिया गया है जिससे प्रति बैग 1.76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
बरसट ने बताया कि यह फैसला मजदूर यूनियनों की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बैठक में पंजाब मंडी बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी व्यापक चर्चा की गई।
चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड की आमदनी बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जा रही हैं और बड़े उत्साह से कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की अनाज मंडियों में खाली प्लाटों की ई-नीलामी की जा रही है और विभिन्न मंडियों में एटीएम व यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। मंडी बोर्ड किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।