हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, चंडीगढ़ से इंदौर के बीच अब रोजाना उड़ेगी फ्लाइट; बुकिंग शुरू, जानिए किराया
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर के लिए उड़ान अब रोजाना होगी। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन थी लेकिन 14 जुलाई से यह नियमित रूप से चलेगी। किराया लगभग 5000 रुपये है और बुकिंग शुरू हो गई है। इस उड़ान से यात्रियों को शिमला मनाली और धर्मशाला जैसे हिल स्टेशनों तक पहुंच आसान होगी।
विकास शर्मा, चंडीगढ़। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रोजाना उड़ान भरेगी। विमानन कंपनी ने चंडीगढ़ से इंदौर के लिए अपनी हवाई सेवा को नियमित कर दिया है। पहले यह उड़ान सप्ताह में केवल तीन दिन संचालित होती थी, लेकिन अब इसे 14 जुलाई से प्रतिदिन उड़ाने का फैसला लिया है।
बेसिक किराया लगभग 5000 रुपये तय किया है और बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले कंपनी सप्ताह में तीन दिन चंडीगढ़ और तीन दिन जम्मू के लिए उड़ान संचालित करती थी, लेकिन अब जम्मू की उड़ान बंद कर दी है। इंदौर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान नियमित होने से यात्रियों को शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों तक सीधी और तेज पहुंच मिलेगी।
शिव भक्तों को मिलेगा फायदा
वहीं, इस फ्लाइट के शुरू होने से महाकालेश्वर से ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों का सफर भी आसान होगा। इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 के दिन समाप्त होगा। ऐसे में सावन महीने से पहले यह फ्लाइट शुरू होना शिव भक्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
बता दें कि इंदौर से उज्जैन महाकालेश्वर की सड़क मार्ग से दूरी 56.3 किलोमीटर है, वहीं इंदौर और ओंकारेश्वर के बीच की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 124 किलोमीटर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।