क्यों टूट गई लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की 15 साल पुरानी दोस्ती? रिश्तों में आई दरार की आखिर क्या है वजह
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की दोस्ती टूट गई है। इस दोस्ती में दरार का कारण बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी है। दोनों 2011 से अपराध की दुनिया में साथ थे और जबरन वसूली जैसे कई आपराधिक काम कर रहे थे। अब उनके अलग होने से गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं क्योंकि गोल्डी बराड़ को पकड़ना और मुश्किल होगा।

रोहित कुमार, चंडीगढ़। गैंगस्टर से आतंकी बने गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की यारी टूट गई है। पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से शुरू हुई इस दोस्ती में दरार का कारण बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी है। दोनों की आपराधिक साझेदारी 2011 के आसपास शुरू हुई थी, जब बिश्नोई पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे था। इसके तुरंत बाद ही अपराध और हिंसा की दुनिया में कदम रख दिया था।
बराड़ और बिश्ननोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले जबरन वसूली, हत्या, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे आपराधिक साम्राज्य चला रहे थे। लेकिन अब एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। इसके बाद गैंगवार और गैंग में टूट का अंदेशा होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है।
हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिस को थोड़ी मुश्किल होगी गोल्डी बराड़ को पकड़ना और उनके नेटवर्क को तोड़ना और मुश्किल होगा। बिश्नोई पहले से ही जेल में है।
बिश्नोई-बराड़ की जोड़ी को पिछले एक दशक में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जोड़ा गया है, जिनमें अक्टूबर 2024 में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी और दिसंबर 2023 में करणी सेना प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या शामिल है।
इसके अलावा मई 2022 में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप भी इसी गैंग पर लगा। गोल्डी बराड़ ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था उसके घमंड में की गई गलतियों को माफ नहीं किया जा सकता था... हमारे पास उसे मारने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। बात इतनी सी है।
सलमान खान पर हमले की साजिश भी इन्हीं से जुड़ी
बाबा सिद्दीकी की हत्या का दावा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने किया था। सिद्दीकी पर आरोप था कि वे बालीवुड अभिनेता सलमान खान का समर्थन कर रहे थे, जो 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर गिरोह का निशाना हैं। अप्रैल 2024 में बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग की थी।
हालांकि सलमान उस समय घर में ही थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए और हमलावर बाद में गुजरात से पकड़े गए। सितंबर 2023 में हुई खालिस्तान समर्थक सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके की हत्या की जिम्मेदारी भी इस गिरोह ने ली थी। सुखा एनआईए को लंबे समय से वांछित था।
लेकिन सबसे ज्यादा विवादित हत्या कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की थी, जो जून 2023 में मारा गया। निज्जर की मौत के बाद भारत और कनाडा के बीच बड़ा कूटनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। कनाडा ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत सरकार के एजेंटों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था।
दरार की वजह: भाई अनमोल की गिरफ्तारी
सूत्रों के मुताबिक, बिश्नोई और बराड़ के बीच दरार की पुष्टि दोनों के करीबियों से पूछताछ के दौरान हुई। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, जबकि गोल्डी बराड़ 2017 से अमेरिका में रहकर वहीं से अपना गिरोह चला रहा है। यह दरार काफी समय से बन रही थी, लेकिन नवंबर 2024 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद यह खुलकर सामने आई।
अनमोल को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अनमोल बिश्नोई भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित है, जिनमें बाबा सिद्दीकी की हत्या भी शामिल है। अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अनमोल ने अमेरिका में राजनीतिक शरण (पॉलिटिकल असाइलम) के लिए आवेदन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।