Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पितृपक्ष में भी सोने की खरीदारी, ट्राईसिटी में रिकॉर्ड उछाल

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 12:11 PM (IST)

    चंडीगढ़ में पितृपक्ष के दौरान सोने की मांग में वृद्धि देखी जा रही है जबकि पहले लोग खरीदारी से बचते थे। पिछले तीन दिनों में 24 कैरेट सोने के दाम में 3500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह 1 लाख 14 हजार रुपये तक पहुंच गया है। चांदी की कीमत भी बढ़कर 1 लाख 29 हजार रुपये प्रति किलो हो गई है।

    Hero Image
    पिछले तीन दिनों में 24 कैरेट सोने के दाम में 3500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई।

    राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। पितृपक्ष में भी ट्राईसिटी (चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली) के लोग सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। पिछले तीन दिन में ही प्रति दस ग्राम 24 कैरेट सोने के रेट में रिकॉर्ड साढ़े तीन हजार रुपये का इजाफा हुआ है। मंगलवार को 24 कैरेट सोने का प्रति दस ग्राम रेट एक लाख 13 हजार से ऊपर था, जोकि वीरवार 1 लाख 14 हजार रुपये पहुंच गया है। चांदी के रेट में भी दो हजार रुपये का इजाफा हो गया है। प्रति किलो चांदी का रेट एक लाख 29 हजार पहुंच गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचकूला ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपकृष्ण चौहान का कहना है कि अब श्राद्ध का कोई असर नहीं है। लोगों को लग रहा है कि अगले दिनों में सोने के रेट और बढ़ जाएंगे। ऐसे में लोग सोना खरीद रहे हैं। इसलिए सोने की कीमतें भी बढ़ रही है। सोने की कीमतें बढ़ने के पीछे अंतराष्ट्रीय बाजार का भी असर है।

    पिछले साल दीवाली पर सोने का प्रति दस ग्राम का रेट 82 हजार रुपये था। दीवाली के बाद छह हजार रुपये की गिरावट भी आई थी लेकिन उसके बाद दिसंबर में फिर से रेट बढ़ गया था। उस समय चांदी 91 हजार प्रति किलो थी।