Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ से मुंबई का हवाई सफर हुआ इतना सस्‍ता की यकीन न होगा, किराया ट्रेन से बेहद कम

    By Sat PaulEdited By:
    Updated: Sun, 28 Apr 2019 09:56 AM (IST)

    विमान कंपनी की तरफ से अगले 48 घंटों में सभी शुल्क सहित 1368 रुपये से शुरू होने वाले हवाई टिकट दी जा रही है।

    चंडीगढ़ से मुंबई का हवाई सफर हुआ इतना सस्‍ता की यकीन न होगा, किराया ट्रेन से बेहद कम

    जेएनएन, चंडीगढ़। जेट एयरवेज के बंद होने के बाद महंगे हुए हवाई किरायों से यात्रियों को राहत देते हुए गोएयर ने स्पेशल ऑफर दिया। विमान कंपनी की तरफ से अगले 48 घंटों में सभी शुल्क सहित 1368 रुपये से शुरू होने वाले हवाई टिकट दी जा रही है। गोएयर ने चंडीगढ़ सहित 12 शहरों में नई शुरू की गई 28 अतिरिक्त उड़ानों के लिए यह ऑफर यात्रियों को दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री इस ऑफर का लाभ 26 अप्रैल से 31 जुलाई तक उठा सकते हैं। चंडीगढ़ के यात्री 26 अप्रैल से मुंबई के लिए शुरू हुई फ्लाइट्स में इसका लाभ उठा सकते हैं। यह फ्लाइट्स जी8-2507 चंडीगढ़ से शाम को 7.45 बजे पर रवाना होगी। मुंबई से यह फ्लाइट शाम को 4.30 पर रवाना होगी।

    गो एयर के प्रबंध निदेशक जे वाडिया ने बताया कि गोएयर का मानना है कि चंडीगढ़ को पीक सीजन में बढ़ते दामों से राहत मिलनी चाहिए। जेट एयरवेज की उड़ानों के रद होने के कारण उड़ानों की कमी और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए, एक किफायती विमान सेवा होने के नाते हमारे लिए यह लाजमी हो जाता है कि हम तुरंत कुछ कदम उठाएं। इसलिए गो एयर ने अतिरिक्त 28 फ्लाइट्स शुरू की हैं और चंडीगढ़ से सस्ते किराए वाली उड़ानें देने के लिए 48 घंटे की विंडो की शुरुआत की है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    comedy show banner
    comedy show banner