Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमर्स के लिए जीएमएसएसएस-35 और साइंस के लिए मनीमाजरा रही स्टूडेंट्स की पहली पसंद

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 10:02 AM (IST)

    शहर के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा एडमिशन की पहली मैरिट लिस्ट मंगलवार को जारी हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉमर्स के लिए जीएमएसएसएस-35 और साइंस के लिए मनीमाजरा रही स्टूडेंट्स की पहली पसंद

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा एडमिशन की पहली मैरिट लिस्ट मंगलवार को जारी हो गई। जिसमें 40 स्कूलों की 11065 सीटों के लिए दाखिला हुआ, हालांकि एडमिशन के लिए 18 हजार स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था। पहली काउंसलिंग के बाद सात हजार स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि इस साल एडमिशन के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया गया था उसके बाद मैरिट के आधार पर पहली काउंसलिंग भी ऑनलाइन हुई है।

    स्टूडेंट्स द्वारा दी गई प्राथमिकता के आधार पर दाखिला दिया गया है। सीट हासिल करने वाले स्टूडेंट्स 28 और 29 जून को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक संबंधित स्कूल में जाकर एडमिशन फीस जमा कराएंगे और एक जुलाई से उनकी क्लासें शुरू हो जाएगी। इन दो दिनों के बीच यदि किसी स्कूल में एडमिशन फीस जमा नहीं होती है तो उस सीट को खाली मानी जाएगी और स्टूडेंट्स को दोबारा से उस स्कूल में दाखिला नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स की पहली पसंद गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 और मनीमाजरा मॉडर्न कांप्लेक्स होता था, लेकिन इस बार स्टूडेंट्स की प्राथमिकता बदल गई है। कॉमर्स का क्रेज शहर में सबसे ज्यादा रहता है।

    इस बार भी कॉमर्स की 1540 सीटों के लिए छह हजार के करीब आवेदन जमा हुए हैं। कॉमर्स में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-35 रहा है। यहां की कटऑफ 97.80 रही है। वहीं बात करें साइंस संकाय की तो स्टूडेंट्स ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनीमाजरा मॉडर्न कांप्लेक्स को प्राथमिकता दी है। यहां पर 98.20 प्रतिशत का कटऑफ रहा है। वहीं गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 में आ‌र्ट्स संकाय के स्टूडेंट्स ने ज्यादा क्रेज दिखाया है। जहां का कटऑफ 97.60 प्रतिशत रहा है। टॉप पांच स्कूलों में किस संकाय में क्या है कटऑफ गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16, 18, 19, 35 और मनीमाजरा मॉडर्न कांपलेक्स स्टूडेंट्स की पहली पसंद रहती है। यह सारे स्कूल सेक्टर में मौजूद है। जिसके कारण स्टूडेंट्स यहां पर आना ज्यादा पसंद करते हैं।

    कॉमर्स, साइंस और आ‌र्ट्स का क्या रहा है कटऑफ-
    1.गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-16 1.कॉमर्स- 96.40 2.साइंस- 97.80 3.आ‌र्ट्स- 97.60 2. जीएमएसएसएस-35 1.कॉमर्स- 97.80 2.साइंस-97.00 3. आ‌र्ट्स-96 3.जीएमएसएसएस मनीमाजरा मॉडर्न कांप्लेक्स 1.कॉमर्स- 96.80 2. साइंस-98.20 4. जीजीएमएसएसएस-18 1.कॉमर्स- 90.40 2.साइंस-97.60 3.आ‌र्ट्स-93.20 5.जीएमएसएसएस-19 1.कॉमर्स- 90.80 2.साइंस-98.20 3.आ‌र्ट्स-92.80 स्लम एरिया के स्कूलों का कटऑफ स्कूल का नाम - संकाय- कटऑफ 1.जीएसएसएस मौलीजागरां- आ‌र्ट्स- 83 2.जीएमएसएसएस बहलाना- आ‌र्ट्स-84.80 3.जीएमएसएसएस 38 वेस्ट- आ‌र्ट्स-70.80 4.जीएमएसएसएस सारंगपुर- आ‌र्ट्स- 63.60 5.जीएमएसएसएस करसान- आ‌र्ट्स- 70.30

    15 जुलाई से कर सकते है दूसरी काउंसलिंग के लिए अप्लाई

    पहली काउंसलिंग के बाद यदि कोई अपना स्कूल और संकाय बदलना चाहता है तो 15 से 17 जुलाई तक ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा यदि कोई स्टूडेंट्स पहली काउंस¨लग में सीट पाने से वंचित रह गया है तो वह दोबारा से अप्लाई कर सकता है। इस काउंसलिंग में सीट खाली होने की स्थिति में ही स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल सकता है। इसमें स्टूडेंट्स को स्कूल का नाम और संकाय की प्राथमिकता दोबारा से देनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप