जीएमसीएच-32 खरीदेगा 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन
जीएमसीएच-32 अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग ने 15 करोड़ की लागत से 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन खरीदेगा।

विशाल पाठक, चंडीगढ़
जीएमसीएच-32 अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग ने 15 करोड़ की लागत से 128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन खरीदेगा। अस्पताल प्रशासन ने यह सीटी स्कैन मशीन खरीदने के लिए मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के सेक्रेटरी को प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेज दिया है। जीएमसीएच-32 की डायरेक्टर प्रिसिपल डा. जसबिदर कौर ने बताया अस्पताल में अभी एक ही सीटी स्कैन मशीन है, जोकि तकनीकी और समय के हिसाब से पुरानी हो चुकी है। पुरानी सीटी स्कैन मशीन में नई तकनीक न होने की वजह से मरीजों के डायग्नोसिस में दिक्कत आती है, जिसकी वजह से कई बार मरीज एक से ज्यादा बार डायग्नोसिस से गुजरना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डा. जसबिदर कौर ने कहा कि नई सीटी स्कैन मशीन आने से मरीजों को राहत मिलेगी। इन मरीजों को नई सीटी स्कैन मशीन से मिलेगी राहत
128 स्लाइस वाली सीटी स्कैन मशीन आने से हृदय, सिर, पेट और हड्डियों से जुड़े मरीजों के इलाज में राहत मिलेगी। प्रोफेसर जसबिदर कौर ने बताया यह मशीन खरीदने के लिए सेक्रेटरी और एडवाइजर के पास प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेज दिया है। इस पर कुल 15 करोड़ 85 लाख 80 हजार रुपये खर्च होगा। इसमें 9.45 करोड़ रुपये सीटी स्कैन की मेन मशीन खरीदनें और पांच साल की वारंटी पर खर्च होगा। मशीन के इंस्टाल किए जाने से लेकर अगले 10 साल तक लेजर फिल्म के लिए 5 करोड़ 50 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।
मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए करना पड़ता है इंतजार
शहर के अन्य प्राइवेट सेंटर में सीटी स्कैन करवा पाना जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की पहुंच से बाहर है। जिसकी वजह से अस्पताल में मौजूदा एक ही सीटी स्कैन मशीन होने की वजह से मरीजों को एक से डेढ़ महीना अप्वाइंटमेंट लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। एडवांस बुकिग होने की वजह से मरीजों का समय पर सीटी स्कैन नहीं हो पाता। ऐसे में नई मशीन आने की वजह से अस्पताल में दो सीटी स्कैन मशीन होने से मरीजों को लंब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीएमसीएच-32 में यह है सीटी स्कैन के रेट
किस अंग का सीटी स्कैन सात हजार से कम आय वाले सात हजार से अधिक आय वाले
सिर का सीटी स्कैन (प्लेन) 300 रुपये एक हजार रुपये सिर का सीटी स्कैन (कॉन्ट्रास्ट) 300 रुपये एक हजार रुपये सिर का सीटी स्कैन (प्लेन और कॉन्ट्रास्ट) एक हजार रुपये दो हजार रुपये रीढ़, छाती, पेट का सीटी स्कैन 1,125 रुपये 2,250 रुपये पथरी के लिए 100 रुपये 300 रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।