Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने जीजा से कर दिया बेटी की इज्जत का सौदा, मां की वीडियो दिखा लूटता रहा अस्मत

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 05:24 PM (IST)

    एक मां ने अपने जीजा से अपनी ही बेटी की इज्जत का सौदा कर दिया। वह उसकी इज्जत लूटता रहा और मां चुप रही। अब अदालत ने दोषियों को सजा सुनाई है।

    मां ने जीजा से कर दिया बेटी की इज्जत का सौदा, मां की वीडियो दिखा लूटता रहा अस्मत

    जेएनएन, चंडीगढ़। एक महिला के अपने जीजा से शारीरिक संबंध बन गए। जीजा ने इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना दी और फिर उसकी बेटी को यह वीडियो दिखाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। लड़की ने जब मां को यह बात बताई तो उसने उससे मारपीट की। मामला अदालत पहुंचा। अदालत ने दोषी महिला व उसके जीजा को सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 वर्षीया लड़की ने एसएसपी को शिकायत दी थी कि वह अपनी मां के साथ रहती है। वर्ष 2011 से 2014 तक उसका उसका मौसा उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब वह इसका विरोध करती तो उसे धमकाया जाता और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था।

    यह भी पढ़ें: नशा, गैैंगरेप, अप्राकृतिक सेक्स से कारोबारी की बेटी की हुई मौत

    लड़की ने बताया कि उसके मौसा ने उसकी मां की अश्लील वीडियो बनाई थी, जिसे उसने उसे दिखाया और कहा कि अगर वह हल्ला मचाएगी तो वह इसे सार्वजनिक कर देगा। लड़की ने बताया कि 4 अक्टूबर 2014 को जब उसने यह बात अपनी मां को बताई तो उसने उल्टा उसे धमकाया। यही नहीं, उसने उससे मारपीट भी की।

    यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसी नाबालिग लड़की ने शादी के लिए बहन से किया फर्जीवाड़ा

    लड़की के मुताबिक जब मां उससे मारपीट कर रही थी इसी दौरान उसका भाई वहां पहुंच गया। उसके भाई ने उसे बचाया। मामले मे दोषियों के आपस में मैसेज से बातचीत भी अभियोजन पक्ष का केस साबित करने में सफल रही, जिसमें पीडि़ता की मां व आरोपी को उसके साथ गलत कृत्य किए जाने को कहा था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मार्च 2015 मे मामले मे चालान पेश किया था।

    यह भी पढ़ें: पत्नी ने देवर के दुष्कर्म की बात बताई तो पति बोला- मेरा भाई ऐसे ही करेगा

    मामले में लड़की के मौसा को चार और उसकी मां को चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने पीडि़ता के रिश्तेदार पर 6500 और मां पर 3500 रुपये जुर्माना भी लगाया है। इस संबंध में मामला जनवरी 2015 में दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें: नहाते वक्त देवर ने बनाई भाभी की वीडियो, और फिर करता रहा ब्लैकमेल