'मेरे नाम पर न किया जाए विचार...', SGPC अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह का बड़ा एलान
श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद को पांच सदस्यीय भर्ती कमेटी द्वारा बनाए जाने वाले प्रधान पद की दौड़ से हटा लिया है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद के चुनाव में उनके और बीबी सतवंत कौर के नाम पर विचार किया जा रहा था।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने आपको पांच सदस्यीय भर्ती कमेटी की ओर से बनाए जाने वाले प्रधान से अपने आप को पीछे हटा लिया है।
हालांकि, वह सबसे ज्यादा लोगों की पसंद थे। उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा कि 11 अगस्त को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद के चुनाव में पांच सदस्यीय समिति द्वारा उनके और बीबी सतवंत कौर के नाम पर अध्यक्ष पद के लिए विचार किया जा रहा है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि पांच सदस्यीय समिति द्वारा 11 अगस्त को चुनाव बैठक बुलाई गई है। उन्होंने आगे बताया...
मुझे जानकारी मिल रही है कि उस चुनाव में मेरा और अमर शहीद भाई अमरीक सिंह जी की पुत्री बीबी सतवंत कौर जी, हम दोनों के नाम पर शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद के लिए विचार किया जा रहा है। कुछ लोग मेरे समर्थन में और कुछ बीबी के समर्थन में राय व्यक्त कर रहे हैं। मैं अपनी उस बहन का बहुत सम्मान करता हूं। इसलिए मैं पांच सदस्यीय समिति से अपील करता हूं कि मैं बीबी सतवंत कौर के विरुद्ध किसी भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं। इसलिए मेरे नाम पर अध्यक्ष पद के लिए विचार न किया जाए।
अमृतसर में प्रतिनिधियों की बैठक आयोजन करने का फैसला
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल के बागी गुट ने अध्यक्ष चुनने के लिए 11 अगस्त को सुबह 11 बजे बुर्ज अकाली फूला सिंह अमृतसर में प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।
श्री अकाल तख्त साहिब के फसील द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को जारी हुक्मनामा के बाद, शिरोमणि अकाली दल के पुनरुद्धार अभियान को चलाने के लिए पांच सदस्यीय समिति की भर्ती की गई थी। प्रतिनिधि चुने जाने के बाद, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से तेजा सिंह समुंद्री हॉल में एक बैठक आयोजित करने की अनुमति मांगी गई थी, जिसके संबंध में शिरोमणि समिति ने यह मामला श्री अकाल तख्त साहिब को भेज दिया था।
'15 लाख लोगों की भर्ती का दावा'
कल पांचों सिंह साहिबान ने श्री अकाल तख्त साहिब से किसी भी अकाली दल को मान्यता न देने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, उन्होंने किसी भी गुट द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के नाम का इस्तेमाल न करने का भी प्रस्ताव पारित किया और अलग हुए अकालियों को एकजुट होकर चलने की हिदायत भी दी। पांच सदस्यीय समिति लगभग 15 लाख लोगों की भर्ती करने का दावा कर रही है।
जिसके तहत प्रतिनिधियों का चयन भी कर लिया गया है। 11 अगस्त को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूला सिंह अमृतसर में लगभग 500 प्रतिनिधियों की एक बैठक होने जा रही है। हालांकि, इस बैठक की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।