Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, जानिये किन बातों का रखना है ध्यान

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:12 PM (IST)

    चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायिक सेवा परीक्षा के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है। परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक सेक्टर-36 स्थित एमसीएम डीएवी कॉलेज में होगी। परीक्षा केंद्र के आसपास हथियार लाने नारेबाजी करने और कुछ गतिविधियों पर रोक रहेगी। उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    19 से 21 सितंबर तक होगी ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 19  से 21 सितंबर तक एमसीएम डीएवी काॅलेज, सेक्टर-36 में आयोजित होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में चार या अधिक व्यक्तियों का एकत्र होना, हथियार या चोट पहुंचाने वाले किसी भी प्रकार के सामान लेकर आना, नारेबाजी करना और पोस्टर या तख्तियां दिखाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह परीक्षा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से करवाई जा रही है। इस परीक्षा को देने के लिए दूसरे राज्यों से भी युवा आ रहे हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने कड़े एहतियाती आदेश जारी किए हैं।

    परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में फोटोकापी मशीनें, मोबाइल फोन, लैपटाप, वाई-फाई, हाॅटस्पाॅट आदि का संचालन तथा कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। आदेश 19 से 21 सितंबर तक प्रभावी रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।