Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर 36-37 लगी भीषण आग, गैस पाइपलाइन फटने की वजह से हुआ हादसा

    Updated: Sat, 24 May 2025 10:32 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर 36/37 लाइट प्वाइंट के पास गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शी अनुज कुमार सहगल ने बताया कि शाम करीब 740 बजे दो जोरदार धमाके हुए। सेक्टर 36 की ओर हुए धमाके से सीवर लाइन का ढक्कन ऊपर उठ गया और आग लग गई। उस समय ग्रीन लाइट होने से बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर 36/37 लाइट प्वाइंट के पास सेक्टर 36 की तरफ गैस पाइपलाइन फटने से भयंकर आग लग गई। मौके पर चश्मदीद सेक्टर 36 मार्केट के प्रधान अनुज कुमार सहगल ने बताया कि शाम तकरीबन 7:40 पर जोरदार दो धमाके हुए, एक धमाका सेक्टर 36 की तरफ हुआ और एक धमाका सेक्टर 37 की तरफ हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 36 की तरफ हुए धमाके में सीवर लाइन का सीमेंट का गटर का ढक्कन तकरीबन 8 से 10 फीट ऊंचा उठकर गिरा और उसके साथ ही एकदम से भयंकर आग लग गई, समय का लोगों की तरफ सहयोग यह रहा कि उस समय सेक्टर 36 की तरफ से ग्रीन लाइट थी और वाहन सेक्टर 36 की तरफ से 37 की तरफ जा चुके थे इसलिए कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

    इसके साथ-साथ ही अनुज कुमार सहगल ने बताया कि उसी वक्त मैंने सरकार द्वारा दिए हेल्पलाइन 112,101 पर बार-बार अपने दो मोबाइल से नंबर से मिलाया और यह नंबर जो सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए दिए है व्यस्त मिले, पर मौके की नजाकत को समझते हुए उसी वक्त सेक्टर 36 बीट स्टाफ द्वारा संभाल गया उनके साथ-साथ आम जन ने भी उनका सहयोग किया।

    चंडीगढ़ में इस तरफ यह पहला हादसा है पर सरकारों को भी इस वाकया की तरफ ध्यान देना चाहिए की भविष्य में अगर ऐसे ही गैस पाइपलाइन फटती रहेगी तो शहर का क्या हाल होगा, आग लगने के तकरीबन 15 से 20 मिनट तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ चुकी थी और मौके पर सेक्टर 36 पुलिस स्टेशन के एसएचओ साहब भी आ गए थे, लेकिन गैस कंपनियों के हालात यह थे कि 8:20 तक गैस की सप्लाई लाइन बंद नहीं की गई थी, फायर टेंडर पानी डालते जा रहे थे पर आग पर नियंत्रण नहीं हो रहा था।