Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में भाई की हत्या के बाद कनाडा से सक्रिय हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, दी थी चुनौती, करवा चुका ये वारदातें

    By Kuldeep Kumar ShuklaEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 01:52 PM (IST)

    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठकर पंजाब में हत्याएं करवा रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जिम्मेदारी भी ले रहा है। गोल्डी के चचरे भाई गुरलाल बराड़ की च ...और पढ़ें

    Hero Image
    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई। फाइल फोटो

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। बीए की पढ़ाई पूरी कर स्टडी वीजा पर कनाडा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित क्लब के बाहर 10 गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के करीबी व सोपू नेता गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा था कि अब सड़क पर खून की नदिया बहेंगी, इस गैंगवार में अब कोई नहीं बच सकेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सात हत्याकांड, चंडीगढ़ में कारोबारियों से रंगदारी मांगने समेत कई मामलों में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ चुका है। इसके अलावा गोल्डी बराड़ फेसबुक पर लगातार सक्रिय होकर पंजाब में होने वाली कई हत्याओं की जिम्मेदारी भी ले चुका है। इंटरपोल ने गोल्ड बराड़ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी कर रखा है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस को गोल्डी को पकड़ना चाहती है। 

    बता दें कि चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर 2020 की रात पीयू के छात्रनेता गुरलाल बराड़ की गोलियां मारकर हत्या की गई थी। गुरलाल लारेंस बिश्नोई के सबसे करीबी लोगों में से एक था, इसलिए उसने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब नई जंग की शुरुआत है। सड़कों पर खून नहीं सूखेगा। उसके बाद गोल्डी ने कनाडा से ही एक के बाद एक हत्याएं करानी शुरू कर दी। गोल्डी ने 18 फरवरी 2021 को भाई की मौत का बदला लेने के लिए पंजाब के फरीदकोट में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की गोलियां मरवाकर हत्या करवा दी।  

    इतना ही नहीं इस पोस्ट के बाद पंजाब के मुक्तसर स्थित मलौट में रणजीत सिंह उर्फ राणा सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस से पूर्व सब इंस्पेक्टर हैं। गोल्डी के गैंग ने मार्च 2020 को बाउंसर सुरजीत की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि गोल्डी बराड़ ने बीते रोज पंजाब के फरीदकोट में हुई डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है।

    गोल्डी ने रंगदारी भी मांगनी शुरू कर दी

    दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम पर 22 जनवरी 2021 को काल कर चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के एक ट्रांसपोर्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 25 लाख रुपये में सौदा तय करके ट्रांसपोर्टर से गोल्डी के गुर्गे ने सात लाख रुपये ले भी लिया था। बाकि पैसों के लिए बार बार काल आने से परेशान होकर ट्रांसपोर्टर ने पुलिस में शिकायत देकर गोल्डी के गुर्गे को गिरफ्तार करवाया था। 

    क्लब संचालक से मांगी 50 लाख की फिरौती 

    गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने नवंबर 2021 में शहर के में एक क्लब के मालिक को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद पुलिस को क्लब संचालक को सुरक्षा देनी पड़ी थी।

    इनकी हत्याओं की ली जिम्मेदारी

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ ने ली है, लेकिन इस हत्या के पीछे की वजह सिर्फ पैसा है। पोस्ट में आगे लिखा था, सिद्धू से मेरा कोई निजी संपर्क नहीं है, बस एक मां का बेटा चला गया, इस बात का दुख है। 

    चंडीगढ़ में हुए ये हाइप्रोफाइल हत्याकांड 

    • सोनू शाह के हत्या के बाद फेसबुक पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी। 
    • बाउंसर सुरजीत की हत्या के बाद दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली।
    • मीत बाउंसर हत्याकांड में भी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने जिम्मेदारी ली थी।