Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 साल पहले लाॅरेंस के साथ जेल गया था पैरी, गैंगस्टर बना, 18 दिन पहले शादी की, अब गैंगवार में मारा गया

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 08:11 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-26 टिम्बर मार्केट में मारे गए गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह पर कई मामले दर्ज थे। वह 14 साल पहले लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल गया था, जब उन्होंने सेक्टर-40 में एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की थी। हरप्रीत सिंह ग्रेवाल की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था, जिसमें लॉरेंस और उसके साथियों पर घर में घुसकर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था।

    Hero Image

    इंद्रप्रीत सिंह पैरी ने 13 नवंबर को शादी की थी।

    रवि अटवाल, चंडीगढ़। सेक्टर-26 की टिब्बर मार्केट में सोमवार रात गोलियां से भूने गए गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह पर पंजाब और चंडीगढ़ में कई केस दर्ज हैं। वह 14 साल पहले मारपीट के मामले में लाॅरेंस बिश्नोई के साथ जेल भी गया था और यहीं से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। 13 नवंबर को शादी की थी और अब गैंगवार में मारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाॅरेंस और पैरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-40 में एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। उन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था जोकि अभी तक चल रहा है। उसमें लाॅरेंस बिश्नोई भी आरोपित है।

    यह पुराना मामला 28 जून 2011 का है, जब शिकायतकर्ता हरप्रीत सिंह ग्रेवाल ने पुलिस को बताया था कि रात करीब 8:45 बजे लाॅरेंस बिश्नोई अपने पांच साथियों के साथ पिस्तौल और तलवारों से लैस होकर उसके घर में घुस आया था। आरोपितों ने हरप्रीत और उसके दोस्तों पर अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस मामले में मारपीट के मुकदमा चल रहा है। 

    जाते-जाते लाॅरेंस और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में पुलिस ने बाद में कई आरोपितों को गिरफ्तार कि जिनमें जसदीप सिंह सिद्धू, प्रतीक बिश्नोई, इंदरप्रीत उर्फ पैरी और रवनीत सिंह शामिल थे। लाॅरेंस बिश्नोई को भी 30 जुलाई 2011 को गिरफ्तार किया गया था और इस केस की चार्जशीट अप्रैल 2012 में चंडीगढ़ जिला अदालत में दाखिल की गई थी।